Advertisment

जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने दूसरे मैच में कनाडा को 13-1 से रौंदा

भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में अपना अभियान पटरी पर लाते हुए दूसरे ग्रुप मैच में कनाडा को बुरी तरह हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian players greet each other after a goal against Canada (in red) during FIH men's Junior World Cup (hockey) 2021 match at Kalinga Stadium in Bhubaneswar (PTI)

Indian players greet each other after a goal against Canada (in red) during FIH men's Junior World Cup (hockey) 2021 match at Kalinga Stadium in Bhubaneswar (PTI)

पहले मैच में मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारत ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में कनाडा को 13-1 से बुरी तरह मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में अपने अभियान को सही राह पर ले आया। इस मुकाबले में गत चैंपियन भारत का पूरी तरह दबदबा देखने को मिला, जिसका कनाडाई टीम के पास कोई जवाब नहीं था।
Advertisment
भारत के लिए इस मैच में उप-कप्तान संजय सिंह और अरिजीत सिंह ने हैट्रिक लगाई, वहीं उत्तम सिंह और शारदानंद तिवारी ने दो-दो गोल दागे जबकि कप्तान विवेक सागर प्रसाद, मनिंदर सिंह और अभिषेक लाकड़ा ने भी एक-एक गोल किया। संजय सिंह ने इससे पहले फ्रांस के खिलाफ भी हैट्रिक लगाई थी लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

भारत ने की गोल की बारिश

Advertisment

टीम इंडिया के लिए इस मैच में शानदार शुरुआत रही, जहां उनके लिए उत्तम सिंह ने तीसरे मिनट में गोल किया। इसके बाद कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने 8वें मिनट में एक और गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना किया। हालांकि, इसके बाद कनाडा ने वापसी की कोशिश की, जहां उन्हें दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे उन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। टीम इंडिया ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्ट किया जिसमें संजय सिंह की शानदार ड्रैग फ्लिक का हाथ था।

मनिंदर सिंह ने इसके बाद बाएं फ्लैंक से बेहतरीन स्ट्राइक करते हुए 27वें मिनट में गोल किया जिससे इस मैच से कनाडाई टीम लगभग बाहर ही हो गई। इसके बाद जरूर कनाडा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, लेकिन भारत के लिए संजय सिंह और शारदानंद तिवारी ने दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर दो गोल कर शिंकजा मजबूत किया।

40वें मिनट में अब अरिजीत सिंह ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, फिर उत्तम सिंह ने भी दाएं फ्लैंक से तूफानी स्ट्राइक किया। कनाडा ने मैच में वापसी की कोशिश में पेनल्टी कॉर्नर लिए, लेकिन उन्हें कन्वर्ट में असफल साबित हुए।

General News