भारत ने की गोल की बारिश
टीम इंडिया के लिए इस मैच में शानदार शुरुआत रही, जहां उनके लिए उत्तम सिंह ने तीसरे मिनट में गोल किया। इसके बाद कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने 8वें मिनट में एक और गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना किया। हालांकि, इसके बाद कनाडा ने वापसी की कोशिश की, जहां उन्हें दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे उन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। टीम इंडिया ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्ट किया जिसमें संजय सिंह की शानदार ड्रैग फ्लिक का हाथ था।
मनिंदर सिंह ने इसके बाद बाएं फ्लैंक से बेहतरीन स्ट्राइक करते हुए 27वें मिनट में गोल किया जिससे इस मैच से कनाडाई टीम लगभग बाहर ही हो गई। इसके बाद जरूर कनाडा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, लेकिन भारत के लिए संजय सिंह और शारदानंद तिवारी ने दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर दो गोल कर शिंकजा मजबूत किया।
40वें मिनट में अब अरिजीत सिंह ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, फिर उत्तम सिंह ने भी दाएं फ्लैंक से तूफानी स्ट्राइक किया। कनाडा ने मैच में वापसी की कोशिश में पेनल्टी कॉर्नर लिए, लेकिन उन्हें कन्वर्ट में असफल साबित हुए।