in

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हुआ ऐलान, पीआर श्रीजेश को जगह नहीं

गत विजेता भारत अपना अभियान 14 दिसंबर को ढाका में कोरिया के खिलाफ करेगा।

Defending Champions India will begin their campaign on December 14 against Korea in Dhaka. (Hockey India)
Defending Champions India will begin their campaign on December 14 against Korea in Dhaka. (Hockey India)

टोक्यो ओलंपिक 2020 की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अगला पड़ाव एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी है। 14 से 22 दिसंबर तक बांग्लादेश में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में सबसे बड़ा नाम जो गायब है, वह दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का है, वहीं ओलम्पिक टीम से नदारद रहे आकाशदीप सिंह की यहां वापसी हुई है।

कौन आया अंदर, कौन हुआ बाहर?

20 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई मनप्रीत सिंह करेंगे जबकि हरमनप्रीत सिंह उनके डिप्टी होंगे। पीआर श्रीजेश की गैर-मौजूदगी में कृष्णन पाठक और सूरज करकेरा को गोलकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डिफेंस की बात करें तो वहां हरमनप्रीत सिंह नेतृत्व करेंगे, साथ ही गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप खेस, दिप्सन तिर्की, वरुण कुमार और मनदीप मोर भारतीय रक्षापंक्ति की बागडोर संभालेंगे।

मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और लम्बे समय बाद वापसी कर रहे आकाशदीप सिंह मिडफील्ड में टीम की रक्षापंक्ति और फॉरवर्ड लाइन के बीच का समन्वय करेंगे। फॉरवर्ड पोजीशन के लिए ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानन्द लाकड़ा के ऊपर अटैक को गोल में तब्दील की जिम्मेदारी रहेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चयन पर कोच की राय

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम को लेकर संतुष्टि दिखाई। रीड ने कहा, “इस टीम का चयन करते समय हमने भविष्य को ध्यान में रखा है। लगातार सफलता हासिल करने के लिए स्क्वाड में गहराई और मजबूती जरूरी है जिसके लिए खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलना चाहिए।”

ग्राहम रीड ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमने ऐसी टीम चुनी है जिसमें अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है, जिनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका रहेगा। मैच श्रेड्यूल काफी व्यस्त है और कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए एफआईएच और एएचएफ ने 20 खिलाड़ियों के बड़े दस्ते में से प्रत्येक मुकाबले में 18 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी है।”

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शेड्यूल

गत विजेता भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 14 दिसंबर को कोरिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इसके बाद मेजबान बांग्लादेश के साथ दूसरा मैच 15 दिसंबर, तीसरा मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 17 दिसंबर को खेला जाएगा। अगले ही दिन 18 दिसंबर को भारतीय टीम का मलेशिया के साथ मुकाबला रहेगा, वहीं आखिरी मैच 19 दिसंबर को जापान के साथ होगा।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल 21 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 22 दिसंबर को होगा। पिछले संस्करण मस्कट, ओमान में आयोजित किया गया था, जिसमें लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित करना पड़ा था।

यहां देखिए भारत की 20 सदस्यीय टीम:

गोलकीपर: कृष्णन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन तिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीप खेस, मनदीप मोर
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह
फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानन्द लाकड़ा

Will Young and Tom Latham. (Photo Source: Twitter/ BLACKCAPS)

IND vs NZ 1st Test : दूसरे दिन का खेल समाप्त, श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत भारत ने बनाए 345 रन, जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर 129/0

Indian team (Image Credit: Twitter)

कोरोना का नया वेरिएंट आने से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मंडराया संकट का बादल