Advertisment

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप 2022 में कांस्य पदक

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 2-0 से मात देकर महिला एशिया कप 2022 में तीसरे स्थान पर सफर खत्म किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian women hockey team vs China. (Photo Source: Twitter)

Indian women hockey team vs China. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जब एशिया कप 2022 में कदम रखा था तो गत चैंपियन होने के नाते उनसे काफी उम्मीदें थीं। टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना आगाज भी शानदार ढंग से किया और पहले पूल मैच में मलेशिया को 9-0 से धो दिया। भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम अपने खिताब का सफल बचाव ना कर पाई हो लेकिन उसने चीन को 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट का अंत कांस्य पदक के साथ किया।

Advertisment

भारतीय महिला हॉकी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर के गोलों के दिलाया पदक

एशिया कप 2022 में कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर और फॉरवर्ड शर्मिला देवी ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया जिससे टीम इंडिया को जीत मिली। मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और 13वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर में जोरदार शॉट मारा जिसे रिबाउंड पर शर्मिला देवी ने गोल में तब्दील कर दिया।

छह मिनट बाद टीम इंडिया की बढ़त 2 गोल की हो गई जब गुरजीत ने ताकतवर ड्रैग फ्लिक को चीनी गोल पोस्ट में भेज दिया। इसके बाद चीन ने वापसी की कोशिश की जिसका उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में फायदा मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम की बढ़त को बनाए रखा। कुछ मिनटों के बाद नवनीत को टीम के लिए तीसरा गोल करने का अच्छा मौका मिला लेकिन वो थोड़े से अंतर से चूक गईं।

तीसरे क्वार्टर में चीन ने भारत के ऊपर लगातार दबाव बनाकर रखा लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने हर आक्रमण का बखूबी जवाब दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में चीन को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। इससे शुरू हुआ भारत का काउंटर अटैक जिससे सलीमा टेटे को मौका मिला लेकिन उनके रिवर्स फ्लिक को चीनी डिफेंस ने रोक दिया।

भारतीय टीम के लिए रहा मिला-जुला टूर्नामेंट

टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करने के बाद भारतीय महिला टीम का यह पहला टूर्नामेंट था। पहले पूल मैच में मलेशिया को 9-0 से हराने के बाद भारत को एशियन गेम्स चैंपियन जापान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं सिंगापुर को 9-1 से हराकर वे सेमीफाइनल में जगह बना पाए। सेमीफाइनल में कुछ लापरवाह बचाव और खराब पेनाल्टी कॉर्नर ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वे दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार गए।

India General News