गुरजीत कौर ने शानदार हैट्रिक लगाई जबकि मोनिका और ज्योति ने दो-दो गोल किए जिससे भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप के अपने आखिरी पूल मैच में सिंगापुर को 9-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली, साथ ही टीम इंडिया अब एफआईएच वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी क्वालीफाई कर गई है।
एशिया कप के अंतिम चार में भारतीय टीम की भिड़ंत दक्षिण कोरिया से 26 जनवरी को होगी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल जापान और चीन के बीच खेला जाएगा। भारत की नजरें अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने पर होगी ताकि बेमिसाल अंदाज में साल की शुरुआत की जा सके।
भारतीय महिला हॉकी टीम के नाम रहा मैच
भारत ने मैच के आगाज के साथ ही सिंगापुर की रक्षापंक्ति पर हमला बोल दिया, जिससे पहला गोल मोनिका ने छठे मिनट में कर दिया। अभी सिंगापुर की टीम संभली ही थी कि भारत ने गुरजीत कौर के पेनाल्टी कॉर्नर और वंदना कटारिया के सोलो गोल की बदौलत स्कोरलाइन को 3-0 कर दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए चौथा गोल मरियाना कुजूर ने किया।
पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर के शॉट को सिंगापुर के डिफेंडर ने रोक दिया। वहीं, दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारतीय टीम को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे अनुभवी मोनिका ने गोल में तब्दील किया। लेकिन इसके बाद सिंगापुर के खेल में सुधार आया और उन्होंने बचे हुए समय में कोई गोल नहीं खाया।
भारत ने दूसरे हाफ में अपने आक्रमण में कमी नहीं आने दी और गुरजीत कौर ने 37वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदला। हालांकि, इसके बाद सिंगापुर को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को ली मिन तोह ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम की थोड़ी साख बचाने की कोशिश की। भारत की बढ़त में ज्योति ने दो गोल कर फिर इजाफा कर दिया, वहीं गुरजीत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया।