भारतीय महिला हॉकी टीम चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों को लेकर पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारतीय महिला टीम का यह दौरा 18 मई से शुरू होगा, जो 27 मई तक चलेगा।
बता दें कि दौरे के दौरान भारतीय टीम तीन मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेगी, जबकि आखिरी के दो मैच ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ खेलेगी। ये सभी मैच एडिलेड में खेले जाएंगे।
शेड्यूल-
- पहला मैच- 18 मई, 2023
- दूसरा मैच- 20 मई, 2023
- तीसरा मैच- 21 मई, 2023
भारतीय टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया ए शेड्यूल
- चौथा मैच- 25 मई
- पांचवां मैच- 27 मई
आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है, जबकि भारतीय टीम आठवें स्थान पर है। यह दौरा एशियाई खेलों की तैयारी के सिलसिले में आयोजित किया जाएगा, जो इस साल सितंबर-अक्टूबर में होगा।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के कोच यानके शोपमैन ने कहा कि ऑस्टेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर खेलने से हमें खुद को परखने में मदद मिलेगी। इससे हम जान पाएंगे कि दुनिया की शीर्ष टीमों को कितना चुनौती दे पाएंगे।
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इससे हमें यह पता चलेगा कि हमें किन विभागों में सुधार की जरूरत है। इसलिए यह सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में स्पेन में एफआईएच महिला नेशंस कप का आयोजन हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने स्पेन को हराकर खिताब जीता था। इस जीत से उत्साहित भारत अब ऑस्ट्रेलिया दौरा करने के लिए तैयार है। फिलहाल भारतीय टीम अभी बैंगलोर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रही है।