Advertisment

FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 में भारत की पहली जीत, शूटआउट में कनाडा पर 3-2 से दर्ज की जीत

सविता पुनिया की शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने कनाडा को हराकर एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप 2022 में अपनी पहली जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 में भारत की पहली जीत, शूटआउट में कनाडा पर 3-2 से दर्ज की जीत

कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया की शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने कनाडा को हराकर एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप 2022 में अपनी पहली जीत हासिल की। दोनों टीमों का मैच टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था, लेकिन उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने कनाडा को 3-2 से हराया। हालांकि भारतीय टीम पदक जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है।

Advertisment

कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि सलीमा टेटे ने भारत के लिए 58वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। सविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटआउट में कई गोल बचाए। वहीं नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने अवसर को गोल में बदला और भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई।

शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया

मैच की शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाते हुए भारतीय महिला टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर कनााडा ने 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर का मौका गंवाया, लेकिन 11वें मिनट में मैडलिन सेको ने गोल कर कनाडाई टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में भारतीय टीम ने 25वें मिनट में मौका बनाया, जब वंदना और नवनीत ने गोल दागा, लेकिन कनाडा के रोवन हैरिस ने भारतीय प्रयास को विफल कर दिया।

Advertisment

पहले हॉफ में भारत 0-1 से पिछड़ा हुआ था। दूसरे हॉफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। लगातार कई मौके गंवाने के बाद भारतीय महिला टीम ने 58वें मिनट में सलीमा टेटे की मदद से स्कोर 1-1 से बराबर किया। फिर शूटआउट में भारत ने 3-2 से कनाडा को हराया।

13 जुलाई को भारतीय टीम अब जापान से भिडे़गा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा। भारत बनाम जापान मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 3 और डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।

India General News