in

जूनियर हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप: गत चैंपियन भारत को पहले मैच में फ्रांस ने दी शिकस्त

भारत 2016 में इस वर्ल्ड कप का विजेता बना था।

Players vie for ball during FIH Men's Junior Hockey World Cup 2021 match between India and France at Kalinga Stadium, in Bhubaneswar (PTI)
Players vie for ball during FIH Men's Junior Hockey World Cup 2021 match between India and France at Kalinga Stadium, in Bhubaneswar (PTI)

जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2021 में गत विजेता भारत की शुरुआत खराब रही, जहां उसे फ्रांस ने 4-5 से शिकस्त दी। कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन ही उलटफेर देखने को मिला। उपकप्तान संजय सिंह ने टीम इंडिया के लिए हैट्रिक लगाई लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस मैच में खूब गोल देखने को मिले, जिसमें फ्रांस की तरफ से उनके कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने हैट्रिक (1′, 23′, 32′) लगाई जबकि बेंजामिन मार्के और कोरेन्टीन सेलिएर ने एक-एक गोल दागे। वहीं, टीम इंडिया के लिए उपकप्तान संजय सिंह ने भी हैट्रिक (15′, 57′, 58′) लगाई और उत्तम सिंह ने शेष एक गोल किया। क्लेमेंट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।

पहले हाफ में हुई गोल की बारिश

मैच की शुरुआत की अगर बात की जाए तो पहले मिनट में ही स्कोरबोर्ड पर फ्रांस टीम का खाता खुल गया, जब उनके क्लेमेंट ने गोल दागकर भारत को झटका दे दिया। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी जरूर करने की कोशिश की लेकिन वे फ्रेंच गोलकीपर को भेद नहीं पा रहे थे। इसी बीच फ्रांस ने 7वें मिनट में दूसरा गोल कर मैच में 2-0 की बढ़त ले ली।

अब यहां से भारत के लिए संकेत अच्छे नहीं लग रहे थे लेकिन उत्तम सिंह ने 10वें मिनट में टीम की वापसी कराने की कोशिश की। इसके तुरंत बाद ड्रैग फ्लिकर संजय सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मैच में स्कोर बराबरी पर ला दिया। अब ऐसा लग रहा था कि भारत अपनी ऊंची रैंकिंग और अनुभव से मैच में मजबूत स्थिति हासिल कर लेगा। लेकिन फ्रांस के कप्तान क्लेमेंट ने दूसरे क्वार्टर में फिर से अपनी टीम को मैच में 3-2 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में भारत की कोशिश हुई नाकाम

पहले हाफ के अंत में एक गोल से पिछड़ रही टीम इंडिया की नजरें दूसरे हाफ में वापसी पर थीं लेकिन तीसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में क्लेमेंट ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मैच पर फ्रांस का शिकंजा कस दिया। 48वें मिनट में कोरेन्टीन सेलिएर के गोल के बाद फ्रेंच टीम ने भारत को मैच से बाहर कर दिया। इसके बावजूद संजय सिंह ने अंतिम क्षणों में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर टीम इंडिया की वापसी की कोशिश की, परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

भारत को अपना अगला मुकाबला 25 नवंबर को कनाडा के खिलाफ खेलना है, जिसमें टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। वहीं, पहले मैच में ही अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बाद फ्रांस की निगाहें ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने पर रहेगी।

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया

Shreyas Iyer and Ravindra Jadeja. (Photo Source:BCCI)

IND vs NZ 1st Test : पहले दिन का खेल समाप्त, डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक, स्कोर 258/4