Advertisment

जूनियर हॉकी महिला वर्ल्ड कप: भारत ने पूर्व चैंपियन जर्मनी को मात देकर कटाया क्वार्टरफाइनल का टिकट

भारत ने पूर्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से पराजित कर जूनियर हॉकी महिला वर्ल्ड कप के अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian junior women's team against Germany. (Photo Source: Twitter)

Indian junior women's team against Germany. (Photo Source: Twitter)

पहले मैच में वेल्स को 5-1 से रौंदने के बाद भारत ने जूनियर हॉकी महिला वर्ल्ड कप के अपने दूसरे पूल मैच में पूर्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से मात देकर अंतिम-8 के लिए क्वालीफाई किया। सलीमा टेटे की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है। टीम इंडिया के लिए मैच में लालरेमसियामी और मुमताज खान जबकि जर्मन टीम के लिए ब्लुएल ने गोल किया।

Advertisment

भारत ने पूर्व चैंपियन जर्मनी को परास्त किया

भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त आगाज करते हुए दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बना ली, जब अनुभवी लालरेमसियामी ने रिबाउंड पर जर्मन गोलपोस्ट में गेंद को भेजा। पीछे होने के बावजूद जर्मनी ने लगातार आक्रमण बरकरार रखा लेकिन उनकी सारी कोशिशों को भारतीय गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने नाकाम किया।

दूसरा क्वार्टर काफी ज्यादा रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने मुकाबले को अपने नाम करने के लिए खूब प्रयास किए। जर्मनी ने रणनीतिक अनुभव और संयम को खेल में लाते हुए अच्छे मौके बनाए। 22वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिलने से जर्मन खेमा वापसी की उम्मीदें करने लगा लेकिन एकबार फिर बिचु देवी ने उनके सपने पर पानी फेर दिया। वहीं, कुछ देर बाद मुमताज खान ने तेजी से गोल कर भारत को हाफ टाइम पर 2-0 से आगे कर दिया।

Advertisment
तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने टॉप गियर में खेलना शुरू कर दिया और जर्मनी की रक्षापंक्ति की कड़ी परीक्षा ली, लेकिन वे लगातार बन रहे मौकों को भुना नहीं सके। अंतिम क्वार्टर में जर्मनी ने वापसी की जिसमें जूल ब्लुएल का 57वें मिनट में शानदार फील्ड गोल काम आया। ऐसा लग रहा था कि कहीं भारत की आखिरी क्षणों में गोल देने की पुरानी कमजोरी उजागर हो जाएगी लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा नहीं होने दिया।

भारतीय टीम का आखिरी पूल मुकाबला 5 अप्रैल को मलेशिया से होगा, जिसे जीतकर वे शीर्ष पर रहना चाहेंगे। वहीं, जर्मन टीम का सामना वेल्स से होगा जिसे उन्हें हर हाल में जीतना होगा यदि उन्हें क्वार्टरफाइनल में जगह बनानी है। यदि भारत पूल में शीर्ष पर रहता है तो अंतिम-8 में उसका मुकाबला पूल C में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।

India General News