पहले मैच में वेल्स को 5-1 से रौंदने के बाद भारत ने जूनियर हॉकी महिला वर्ल्ड कप के अपने दूसरे पूल मैच में पूर्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से मात देकर अंतिम-8 के लिए क्वालीफाई किया। सलीमा टेटे की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है। टीम इंडिया के लिए मैच में लालरेमसियामी और मुमताज खान जबकि जर्मन टीम के लिए ब्लुएल ने गोल किया।
भारत ने पूर्व चैंपियन जर्मनी को परास्त किया
भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त आगाज करते हुए दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बना ली, जब अनुभवी लालरेमसियामी ने रिबाउंड पर जर्मन गोलपोस्ट में गेंद को भेजा। पीछे होने के बावजूद जर्मनी ने लगातार आक्रमण बरकरार रखा लेकिन उनकी सारी कोशिशों को भारतीय गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने नाकाम किया।
दूसरा क्वार्टर काफी ज्यादा रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने मुकाबले को अपने नाम करने के लिए खूब प्रयास किए। जर्मनी ने रणनीतिक अनुभव और संयम को खेल में लाते हुए अच्छे मौके बनाए। 22वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिलने से जर्मन खेमा वापसी की उम्मीदें करने लगा लेकिन एकबार फिर बिचु देवी ने उनके सपने पर पानी फेर दिया। वहीं, कुछ देर बाद मुमताज खान ने तेजी से गोल कर भारत को हाफ टाइम पर 2-0 से आगे कर दिया।
भारतीय टीम का आखिरी पूल मुकाबला 5 अप्रैल को मलेशिया से होगा, जिसे जीतकर वे शीर्ष पर रहना चाहेंगे। वहीं, जर्मन टीम का सामना वेल्स से होगा जिसे उन्हें हर हाल में जीतना होगा यदि उन्हें क्वार्टरफाइनल में जगह बनानी है। यदि भारत पूल में शीर्ष पर रहता है तो अंतिम-8 में उसका मुकाबला पूल C में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।