in

जूनियर मेन्स हॉकी विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा, भारतीय टीम फ्रांस के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

जूनियर मेन्स हॉकी विश्व कप के लिए एफआईएच ने बुधवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

Pic Credit: Hockey India
Pic Credit: Hockey India

जूनियर मेन्स हॉकी विश्व कप के लिए एफआईएच ने बुधवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 24 नवंबर को फ्रांस के खिलाफ करेगा। इसके साथ ही महिला जूनियर विश्व कप के लिए पूल और मैच शेड्यूल भी जारी हुआ है, जिसमें भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ करेगी।

गत चैंपियन भारत 24 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी मेन्स विश्व कप के पहले दिन फ्रांस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत-फ्रांस मुकाबले के अलावा पहले दिन बेल्जियम-दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया-चिली, जर्मनी-पाकिस्तान और कनाडा-पोलैंड के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 3 दिसंबर को और फाइनल 5 दिसंबर को खेला जायेगा।

एफआईएच ने बुधवार को पूल की घोषणा की

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने बुधवार को जूनियर स्तर पर इस इवेंट के लिए पूल की घोषणा की है। फ्रांस के बाद भारतीय टीम 25 नवंबर को कनाडा के खिलाफ और 27 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी। पोलैंड की टीम इंग्लैंड के स्थान पर इस बार टूर्नामेंट में शामिल हुई है। इंग्लैंड कोविड महामारी में यात्रा मुद्दों के कारण टूर्नामेंट से हट गया था।

भारत को कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। पूल ए में बेल्जियम, चिली, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इसके अलावा कोरिया, नीदरलैंड, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका पूल सी में हैं। अर्जेंटीना, मिस्त्र, जर्मनी और पाकिस्तान पूल डी में है।

महिला जूनियर विश्व कप के पूल व मैच शेड्यूल जारी

एफआईएच ने 5 से 16 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में खेले जाने वाले महिला जूनियर विश्व कप के पूल और मैच शेड्यूल भी जारी किये। इस इवेंट में भारत को पूल सी में अर्जेंटीना, जापान और रूस के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ करेगी। भारत इसके बाद 7 दिसंबर को अर्जेंटीना और 9 दिसंबर को जापान के खिलाफ मुकाबला खेलेगा।

Abdul Samad and Umran Malik. (Photo source: Instagram)

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जम्मू-कश्मीर टीम में उपकप्तान बने अब्दुल समद, उमरान मलिक भी हुए शामिल

Abhay Sharma. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

अभय शर्मा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए करेंगे आवेदन