Advertisment

विश्व हॉकी वर्ल्ड कप में वंदना कटारिया ने भारत को हार से बचाया, चीन के साथ मैच को 1-1 से किया ड्रा

भारत अपने पहले मैच में इंग्लैंड की टीम से भिड़ी थी और वंदना कटारिया ने ही टीम की तरफ से गोल किया था जिसके बाद से मैच 1-1 से ड्रा हुआ।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India women hockey team players in action at the Tokyo Olympics. (File)

India women hockey team players in action at the Tokyo Olympics. (File)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर एक अच्छा खेल दिखाया और खुद को किसी टीम के आगे झुकने नहीं दिया। FIH महिला हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे पूल बी मैच में भारत ने चीन की जीत को ड्रा में बदलकर टीम को हारने से बचा लिया।

Advertisment

चीन की जियाली झेंग ने 26 मिनट के अंदर एक शानदार पास के साथ गोल दागकर टीम को 1 पॉइंट से आगे कर दिया था। इसके जवाब में भारत की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया ने 45 मिनट में 1 गोल मारकर चीन की बढ़त को बराबर कर दिया।

भारत के पहले मैच को भी किया था ड्रा 

भारत अपने पहले मैच में इंग्लैंड की टीम से भिड़ी थी और वंदना कटारिया ने ही टीम की तरफ से गोल किया था जिसके बाद से मैच 1-1 से ड्रा हुआ। चीन ने भी न्यूजीलैंड से भी मैच को 2-2 से ड्रा कर लिया था।

Advertisment

भारत के साथ हुए मैच में चीन ने शुरुआती समय में गोल करने के बाद भारत को दबाव में डाल दिया था। भारत ने पीछे न हटकर चीन को कड़ा मुकाबला देना शुरू किया। 6 मिनट पर शर्मिला देवी और नवनीत कौर ने साथ मिलकर गोल करने के लिए आगे बढ़ी, उन्हें सफलता मिलने वाली थी की चीन के डिफेंस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। पहले क्वार्टर में ज्यादा कुछ खास न हो पाया लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने चीन के डिफेंस को परख लिया था। 23 मिनट पर भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह चीन के पक्ष में चला गया।

इसके बाद कई कोशिश हुए और कई पेनल्टी कॉर्नर एक दूसरे टीम को मिले लेकिन कोई इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाया। 26 मिनट पर चीन की जियाली झेंग ने भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता को मात देकर टीम के लिए गोल दागा। पहले क्वार्टर में चीन ने 1-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद भारत को 45 मिनट पर 5वें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल मिला जिसके बाद दोनों टीम बराबरी पर आ गई थी। यह गोल वंदना कटारिया ने दागा था।

इसके बाद इंडिया ने अपने गोल भी बचाए और चीन पर घातक प्रहार करते हुए उनपर दबाव बनाए रखा। दोनों टीमें  मैच के आखरी सेकंड तक लड़ते रहे और अंत में मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।

India General News