Advertisment

FIH Women's World Cup: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार, क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीदें अभी भी कायम

भारतीय महिला टीम को एफआईएच वर्ल्ड कप (Women's Hockey World Cup 2022) के महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Women Hockey Team. (Photo Source: Twitter)

Indian Women Hockey Team. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम को एफआईएच वर्ल्ड कप (Women's Hockey World Cup 2022) के महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। पहले दो मैच ड्रा रहने के बाद टीम इंडिया को गुरुवार को न्यूजीलैंड ने 3-4 से हराकर सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं भारतीय टीम सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने का मौका गंवा बैठी।

Advertisment

भारत की ओर से वंदना कटारिया (4वें मिनट), लाल रेमसियामी (44वें मिनट) और गुरजीत कौर ने (59वें मिनट) गोल दागे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से ओलिविया मेरी (12वें व 54वें मिनट), टेसा जोप (29वें मिनट) और फ्रांसेस डेविस ने (32वें मिनट) गोल किए।

भारत ने चीन और इंंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेले

इससे पहले भारत ने अपने दोनों मुकाबले इंग्लैंड और चीन के खिलाफ ड्रॉ खेले थे। हार के बाद भारतीय टीम सीधे क्वॉर्टर फाइनल में नहीं जा रही है, लेकिन टीम अभी भी क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीदें कायम है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड तो क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि, भारत के पास अभी भी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने का मौका है।

Advertisment

भारत पर जीत के साथ न्यूजीलैंड सात अंक लेकर पूल बी में टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। पूल में तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम क्रॉस ओवर मैच खेलेगी और आठ टीमों में टॉप चार स्थानों में रहकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना सकती है।

बता दें कि टूर्नामेंट के फार्मेट के अनुसार चार पूलों से टॉप की चार टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जाएंगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर मैच खेलेंगी।

India General News