Advertisment

Women's Hockey World Cup: भारतीय टीम का चीन से मुकाबला आज, टूर्नामेंट में पहली जीत पर रहेगी नजर

महिला हॉकी विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम 5 जुलाई को चीन से भिड़ेगी और उसे हराकर अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
India women hockey team players in action at the Tokyo Olympics. (File)

India women hockey team players in action at the Tokyo Olympics. (File)

महिला हॉकी विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम 5 जुलाई को चीन से भिड़ेगी और उसे हराकर पहली जीत हासिल करना चाहेगी। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था। हालांकि चीन के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए इसको दोहराना नहीं चाहेगी।

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान दौरान एक भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सक्षम नहीं हो सकी।

28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया गोल

हालांकि, 9वें मिनट में टीम की एकमात्र चूक इसाबेल पेटर का गोल रहा। लेकिन इसे छोड़ दें तो भारत ने रक्षात्मक खेल के जरिए इंग्लैंड की कोशिशों को नाकाम किया। कप्तान सविता भी काफी चौकस रही और उन्होंने कई मौकों पर इंग्लैंड के मंसूबे पर पानी फेर दिया। वहीं भारतीय टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के कई मौके गंवाए।

Advertisment

टीम सात पेनाल्टी कॉर्नर पर सिर्फ एक गोल कर सकी। यह गोल 28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया। वहीं इंग्लैंड ने भी गोल के कई मौके बनाए, लेकिन वो गोल करने सफल नहीं हुए। इंग्लैंड का भी एकमात्र गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर हुआ।

56वें मिनट में शर्मिला देवी एक शानदार पास को कब्जे में नहीं कर पाई और गोल करने का एक सुनहरा मौका गंवाया। इस प्रकार भारतीय टीम इन गलतियों से सीखते हुए मंगलवार को दूसरे मुकाबले में चीन का हराने की कोशिश करेगी। चीन ने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका था। इन टीमों के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है।

India General News