IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इस संबंध में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने फैंस को बड़ा झटका दिया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे.
कई महीनों बाद विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है, जिससे फैंस काफी खुश हैं, लेकिन अब विराट कोहली पहला मैच नहीं खेलेंगे। इस खबर से फैंस थोड़े निराश नजर आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विराट कोहली मोहाली में होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे. कोच ने कहा कि विराट ने निजी कारणों से पहला टी20 मैच नहीं खेलने का फैसला किया. वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे, ऐसा द्रविड़ ने भी कहा.
विराट की जगह प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा?
पहले टी20 मैच से विराट कोहली के बाहर होने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इनमें से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है.
यहां देखें- IND vs AFG 1st T20 Dream11
विराट के लिए फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार-
विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली आखिरी बार 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आए थे. इसके बाद फैंस विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. अब विराट कोहली टी20 सीरीज के दूसरे मैच में खेलते नजर आएंगे.IND vs AFG: India's Playing 11 पहले टी-20 मैच के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।