Advertisment

IND vs AFG: विराट कोहली-रोहित शर्मा के पास करियर ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का आखिरी मौका, क्या कर पाएंगे कारनामा?

IND vs AFG: विराट कोहली-रोहित शर्मा के पास करियर ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का आखिरी मौका

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli and Rohit Sharma

IND vs AFG: Last chance for Virat Kohli-Rohit Sharma to break these 3 Records

Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. टीम में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. रोहित की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है. वापसी करने वाले दोनों दिग्गजों के पास सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली टी20 में 12 हजार रन पूरे कर सकते हैं. वहीं, रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 4000 रन तक पहुंच सकते हैं।

Advertisment

अगर कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 35 रन बना लेते हैं तो वह टी20 मैचों में 12 हजार रन पूरे कर सकते हैं. विराट ने अब तक टी20 फॉर्मेट में चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह भारतीय टीम के अलावा दिल्ली, मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। कोहली ने 2007 से अब तक इस फॉर्मेट में 374 मैच खेले हैं. उनके नाम 41.40 की औसत से 11,965 रन हैं। विराट ने 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं.

3. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

अगर कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 35 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तान के शोएब मलिक के 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. गेल ने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने 525 मैचों में 12,993 रन बनाए हैं। पोलार्ड ने 637 मैचों में 12,390 रन बनाए हैं।

2. कोहली एक और कारनामा कर सकते हैं

विराट ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 99 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने अपने टी20 करियर में 110 बार 50+ रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने ये कारनामा 107 बार किया है. अगर कोहली एक बार फिर 50 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह टी20I में 100 बार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

1. रोहित शर्मा पूरे कर सकते हैं 4000 रन

इस सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के पास टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने का मौका होगा. उन्होंने 148 मैचों में 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन का औसत 31.32 का रहा. अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 147 रन बना लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे कर लेंगे. उनसे पहले दो खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. सूजी बेट्स के नाम 152 मैचों में 4118 रन हैं. वहीं विराट ने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं.

भारत बनाम अफगानिस्तान टी -20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव, अर्शदीप यादव , आवेश खान, मुकेश कुमार।

Ind vs Afg