Why Kl Rahul is not in squad for INDIA vs AFGHANSITAN T20I Series?: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी-20 सीरीज का आयोजन होना है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह देखकर फैंस के बीच काफी सवाल उठ रहे हैं की आखिर ऐसा क्यों किया गया। इसी बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाए हैं की जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापस बुला लिया गया तो फिर केएल राहुल को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया?
11 जनवरी से शुरू हो रहे IND vs AFG T20I Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन किया गया है। टीम का ऐलान होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ये दोनों ही प्लेयर टी20 में ना खेलें लेकिन इनकी टीम में वापसी हो गई है। जिससे यह साफ लग रहा है की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे।
केएल राहुल को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल का चयन अफगानिस्तान सीरीज में होना चाहिए था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
"जब आप अपने सीनियर्स को बुला रहे हैं तो फिर केएल राहुल की क्या गलती थी। अगर आप पिछले टी20 वर्ल्ड कप के परफॉर्मेंस के आधार पर टीम का चयन कर रहे हैं तो फिर रोहित और राहुल दोनों ने अच्छा नहीं किया था। दोनों एक ही नाव में हैं। इसके बाद दोनों ने अच्छा किया और इसी वजह से दोनों ही प्लेयर्स को सेलेक्ट किया जाना चाहिए। केएल राहुल तो कीपिंग भी करते हैं और लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी करते हैं। इसलिए आपको उनको भी टीम में शामिल करना चाहिए था।"
यहां देखें भारत की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।