भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. अगर मेजबान टीम यह मैच जीत जाती है तो कप्तान रोहित शर्मा एक मामले में दिग्गज एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यानी वह भारत को सबसे ज्यादा टी20 जीत दिलाने वाले कप्तान बन जाएंगे
शानदार ओपनर रोहित शर्मा इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. टीम इंडिया ने नए साल की धमाकेदार शुरुआत की है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाए रखी.
क्या अभी तक नहीं बनाई भारत-अफगानिस्तान मैच के लिए ड्रीम 11 टीम- यहां क्लिक कर जल्द बनाए और कमाए ढेरों पैसे IND vs AFG Dream 11 Prediction Hindi, 3rd T20I
धोनी के रिकॉर्ड से एक कदम दूर
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन वह एक मामले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर हैं.
धोनी ने भारत को अब तक टी20 में सबसे ज्यादा जीत दिलाई है. लेकिन दूसरे टी20 के बाद रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 में जीत हासिल करते हैं तो यह रिकॉर्ड रोहित के नाम जुड़ जाएगा. रोहित और धोनी ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक 41-41 जीत दर्ज की हैं.
यह भी पढ़ें- धोनी क्यों कभी नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के सेलेक्टर, जानिए सबसे बड़ी वजह