Advertisment

Top 10 memes after Sanju Samson and Virat Kohli went for a Golden Duck in India vs Afghanistan 3rd T20 match - SKY247Hindi

Check out the funniest and most trending memes from the India vs Afghanistan 3rd T20 match after Sanju Samson and Virat Kohli went for a Golden Duck. These MEMES will leave you in splits.

author-image
Joseph T J
New Update
virat

Check out the funniest and most trending memes from the India vs Afghanistan 3rd T20 match after Sanju Samson and Virat Kohli went for a Golden Duck. These MEMES will leave you in splits.

India vs Afghanistan 3rd T20 match: आज भारत (INDIA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने दोनों मैच छह-छह विकेट से जीते। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर अपनी तैयारी पूरी करने की कोशिश करेंगे.

Advertisment

भारत ने टॉस जीता और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की टीम में एंट्री हुई 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. वहीं जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नहीं खेल रहे हैं. अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है.

Advertisment

संजू सैमसन अपने पहले मौके में हुए डक आउट और विराट कोहली ने भी किया निराश 

टीम इंडिया की शुरुआत हर बार की तरह इस बार बेहद ही खराब रही। टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ विराट कोहली (VIRAT KOHLI) देने आए जो बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन के मैदान में एंट्री हुई। सबको लगा की संजू इस मौके का भरपूर फायदा उठायेंगे क्योंकि टीम की हालत बेहद ही खराब थी। रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद जरूर थे लेकिन पिछले 2 मैचों में जीरो पर आउट होने के कारण फैंस का भरोसा उनपर कम। 

हालांकि, हुआ कुछ ऐसा की संजू सैमसन ने खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली। उन्होंने पहले ही गेंद पर शॉट खेला और कैच आउट हुए। उनके आउट होने के बाद फैंस काफी गुस्से में दिखे। हर बार फैंस संजू के साथ अन्याय की बात करते हैं और उनके लिए खड़े रहते हैं की उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं दी जाती। लेकिन हर बार संजू सैमसन फैंस का दिल दुखाते हैं और उनके खराब प्रदर्शन को देखकर उन्हें कभी टीम में नहीं चुना जाता। 

Advertisment

लेकिन इस बार फैंस का गुस्सा काफी है और उन्होंने संजू सैमसन को काफी ट्रोल किया है। आइए देखें हम टॉप 10 ट्रेंडिंग MEMES जो संजू सैमसन के ऊपर बनाए गए हैं। 

Top 10 memes after Sanju Samson and Virat Kohli went for a Golden Duck in IND vs AFG 3rd T20I 

 

Image

 

 

Virat Kohli