Advertisment

INDW vs AUSW : भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा की जादुई गेंंद पर ऑस्ट्रेिलियन कप्तान को भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रनों पर सिमट गई है।

author-image
Joseph T J
New Update
India Women vs Australia Women, Only Test

India Women vs Australia Women, Only Test

भारत विमेंस टीम और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि ऑस्ट्रेलियन कप्तान का यह फैसला उलटा पड़ गया। जिसके चलते कंगारू टीम ने शुरुआती 2 ओवर के अंदर  2 अहम विकेट गंवा दिए।

Advertisment

हालांकि, इसके बाद बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई। ताहलिया मैक्ग्रा 56 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। इसके बाद बेथ मूनी भी 94 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

एलिसा हीली को दीप्ती ने भेजा पवेलियन

शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया। हीली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 गेंदों में 38 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला लेकिन दीप्ति शर्मा ने 46वें ओवर में उन्हें अपना शिकार बनाया। भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अपनी शानदार गेंद पर फंसाया। दीप्ती की ऑफ स्पिन गेंद पर हीली ने स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उम्मीद से अधिक नीचे रह गई और सीधे जाकर स्टंप पर लगी। इस तरह उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

Advertisment

 

इसके बाद मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। फिलहाल दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी सेशन में  कंगारु टीम ने महज 219 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं भारतीय गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। वहीं स्नेह राणा को 2 विकेट मिले हैं।

वहीं 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 98 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है। स्टार भारतीय ओपनर स्मृति मांधना 43 रनों की पारी खेलकर क्रिज पर मौजूद है। 

 

Deepti Sharma