शुभमन गिल ने एक बार फिर प्रशंसकों को निराश किया है। विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में वह भारत के लिए कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हुए. वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जेम्स एंडरसन ने शुभमन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आखिरी टेस्ट में भी वह सस्ते में आउट हो गए. अब एक बार फिर गिल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जल्दी आउट हो गए हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इस बीच रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए. रोहित 14 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन आए. वह 46 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पांच चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए एंडरसन 29वां ओवर फेंक रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन को फॉक्स ने कैच कर लिया।
Shubman Gill Last 12 Test Innings :-
— M Hassan (@kaptanaa56) February 2, 2024
13(15)
18(19)
6(11)
10(12)
29*(37)
2(12)
26(37)
36(55)
10(11)
23(66)
0(2)
34(45)
But bro he is better than Babar Azam🥵😅😅🤪#ShubmanGill #INDvsENGTest #IndianCricket pic.twitter.com/2CLbkcIMPA
इसके बाद गिल को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, शुबमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं. इसके अलावा सरफराज खान को मौका न देकर गिल को दूसरे मैच में खिलाने को लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग तेज हो रही है.
अगर गिल इस मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है। जब से गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है तब से टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है. इससे टीम इंडिया की टेंशन भी थोड़ी बढ़ने लगी है.
इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिला। भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गये. दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को शामिल किया गया था. हैदराबाद टेस्ट के बाद गिल को इस मैच से बाहर किए जाने की संभावना थी. क्योंकि पिछली कई टेस्ट पारियों में शुबमन गिल लगातार फ्लॉप रहे हैं. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग जोर पकड़ने लगी.