Sarfaraz Khan: भारतीय टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलने का मौका मिला। तीसरे टेस्ट के दौरान सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दिया। डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज के पिता नौशाद खान भावुक हो गए। जब सरफराज ने डेब्यू कैप अपने पिता को दिखाई तब वह अपने आंसू रोक नहीं सके। अगर सरफराज अपने डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो इन तीन भारतीय खिलाड़ियों का पत्ता टीम से साफ कर देंगे।
3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर से जितना टीम को उम्मीद थी वह उसपर कामयाब नहीं हो सके। श्रेयस ने एकमात्र शतक बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में जड़ा था। उसके बाद उनके बल्ले से कोई ऐसी पारी नहीं आई, जिसे याद रखा जाए। अय्यर ने 14 टेस्ट में 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है।
2. केएस भरत (KS Bharat)
केएस भरत को भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। लेकिन ना तो उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी रही है और ना ही विकेटकीपिंग अच्छी रही है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट होने के बाद से केएस टीम के साथ जुड़े हुए ही है और कुछ मुकाबले को छोड़कर लगभग सभी मुकाबले में खेलने का मौका मिला है। इतने मौके के बाद भी केएस अपनी जगह नहीं बना सके हैं। 7 मैचों में केएस ने 221 रन बनाए। उनका उच्च स्कोर 44 ही रहा है। अगर सरफराज अपना जगह पक्का करने में कामयाब हो जाते हैं तो केएस भरत जल्द ही बाहर हो जाएंगे।
1. शुभमन गिल (Shubman Gill)
कुछ समय से गिल का बल्ला भी काफी शांत रहा है। लेकिन पिछले मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने सभी का भरोसा बरकरार रखा है। तीसरे टेस्ट में फिर से गिल 0 पर आउट हो गए। अगर गिल निरंतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहते हैं तो मैनेजमेंट जल्द ही बाहर का रास्ता भी दिखा देगी। गिल ने अबतक 22 मुकाबले में 1201 रन बनाए हैं। जिसके 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। सरफराज खान को अपनी जगह बनाने के लिए लगातार परफॉर्म करना होगा। तब ही वह इन खिलाड़ियों का जगह ले सकते हैं।