भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज में चौथा टेस्ट रांची (Ranchi) में खेला जाएगा। 23 फरवरी से यह मुकाबला खेला जाएगा। कल रात बीसीसीआई (BCCI) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल नहीं किया गया है।
बुमराह को दिया गया आराम
भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। वर्कलोड के कारण जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। रांची में बुमराह के नहीं रहने पर टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। जबकि इस टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को भी नहीं शामिल किया गया है। बीसीसीआई के तरफ से जारी रिलीज में बताया गया कि राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। अगले टेस्ट में उनकी वापसी फिटनेस के आधार पर होगी।
रजत पाटीदार को मिलेगा एक और मौका
केएल राहुल को नहीं शामिल किए जाने के बाद रजत पाटीदार के पास अपने आप को साबित करने का एक और मौका होगा। रजत पाटीदार अभी तक मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके हैं। अब देखना है कि चौथे टेस्ट में वो अपना जगह बचाने में कामयाब होते है या नहीं।
बुमराह को आराम दिए जाने से पहले तीसरे टेस्ट में मुकेश कुमार और दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था। जिसके बाद तीसरे टेस्ट में उन्हें शामिल किया गया है। राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।