IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी था, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में गेम पलटते हुए 28 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला।
लेकिन टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली पहले ही दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके थे। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी बाहर हो चुके हैं। जिसके चलते दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बड़े बदलाव करने वाली है। दूसरे टेस्ट मैच में किन 5 भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी, आइए आपको बताते हैं
IND vs ENG: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह
5. आवेश खान
आवेश खान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा है। लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
4. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएस भरत ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी मैनेजमेंट केएस भरत के साथ जाना चाहेगी, जिसके चलते ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में जगह मिलती नजर आ रही है।
3. मुकेश कुमार
पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप शामिल थे। मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट मैच में भी तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहेगी। जिसके चलते मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी।
2. सौरभ कुमार
सौरभ कुमार एक स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जिन्हें रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद टीम में जगह मिली है। सौरभ कुमार 68 फर्स्ट-क्लास मैचों में 290 विकेट ले चुके हैं। वहीं 27.11 की औसत से 2061 रन भी बना चुके हैं। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुदंर के साथ पसंद करेगी। जिसके चलते सौरभ कुमार को जगह नहीं मिलेगी।
1. सरफराज खान
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद सरफराज खान को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। लेकिन अभी भी प्लेइंग 11 तक पहुंच पाना सरफराज खान के लिए मुश्किल है। टीम इंडिया शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर करने जितना बड़ा कदम शायद नहीं उठाना चाहेगी।
केएल राहुल की जगह मैनेजमेंट रजत पाटिदार के साथ जाना चाहेगी। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाया है। सरफराज खान ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 45 मैचों की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।