Advertisment

IND vs ENG, 3rd Test: टीम छोड़ने के बाद फिर कैसे वापसी कर रहे अश्विन, जानें क्या है नियम

IND vs ENG, 3rd Test- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 500 विकेट ले चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम से जल्द ही जुड़ जाएंगे।

author-image
Joseph T J
New Update
ashwin

IND vs ENG, 3rd Test

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 500 विकेट ले चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (RaviChandran Ashwin) भारतीय टीम से जल्द ही जुड़ जाएंगे। वह दूसरे दिन के बाद पारिवारिक कारणों के चलते टीम छोड़कर वापस अपने शहर चेन्नई चले गए थे। जिससे वो खेल के तीसरे दिन उपस्थित नहीं रहे। बीसीसीआई ने बताया कि टीम के साथ खेल के चौथे दिन अश्विन जुड़ जाएंगे। 

Advertisment

अश्विन करेंगे इस टेस्ट में वापसी

चौथे दिन के खेल से पहले प्रसारक से बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा, "निश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन भाई वापस आ सकते हैं।" ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अश्विन लंच के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। कुलदीप ने यह भी कहा कि चौथे दिन जयसवाल अपनी पारी फिर से शुरू करेंगे। वो अब ठीक हैं।

अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लिया था और खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था। भारतीय समयानुसार रात 11 बजे ही अश्विन के टीम छोड़ने की खबर बीसीसीआई ने दी थी। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बीसीसीआई ने बताया कि अश्विन चौथे दिन टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

Advertisment

एमसीसीस के नियम 1.2.1 के अनुसार प्रत्येक कप्तान टॉस से पहले अपने खिलाड़ियों को अंपायरों में से एक को लिखित रूप में नामांकित करेगा। वहीं 1.2.2 नामांकन के बाद विरोधी कप्तान की सहमति के बिना किसी भी खिलाड़ी को बदला नहीं जा सकता। लेकिन यह मैच शुरू होने से पहले ही होना चाहिए थे। अब भारत के 10 ही खिलाड़ी से खेलना होगा। हालांकि फील्डिंग के लिए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को भारत मैदान पर उतार सकता है।

अश्विन की वापसी कैसे

यह पूरे तरह से अंपायर पर निर्धारित करता है कि वो खिलाड़ी को टीम के साथ जुड़ने दे या नहीं। अंपायर के पास इसका राइट्स होता है। अ

Advertisment

भारतीय टीम ने हासिल की बढ़त

तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में 35 ओवरों में 2 विकेट पर 207 रनों के साथ शुरू किया था, जिसमें सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 133 रन बनाए थे। हालाँकि, भारत ने अश्विन की अनुपस्थिति के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया और तीसरे दिन 112 रन पर आठ विकेट लेकर पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली।

भारत के बल्लेबाजों ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में केवल दो विकेट खोकर 322 रन बना लिए थे, जिसमें यशस्वी जयसवाल ने पीठ में अकड़न के कारण रिटायर हर्ट हो गए। उससे पहले यशस्वी ने 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ravichandran Ashwin