IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था। वहीं फिर दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।
विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते आखिरी तीन टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। वहीं श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा है, लेकिन दोनों का खेल पाना फिटनेस पर निर्भर है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। आज आपको 5 कारण बताते हैं जिसके चलते भारत तीसरा टेस्ट मैच जाएगा।
IND vs ENG: इन 5 कारणों के चलते तीसरा टेस्ट मैच हारेगा भारत
1. रोहित शर्मा का खराब फॉर्म
कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 17 और 13 रन की पारी खेली थी। अगर तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम हारती है, तो उसका बड़ा कारण रोहित शर्मा रहने वाले है।
2. विराट कोहली की अनुपस्थिति
विराट कोहली आखिरी तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर उतरे थे। वहीं फिर दूसरे टेस्ट में केएल राहुल के बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर उतरे। श्रेयस अय्यर बाकी बचे तीन टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। केएल राहुल खेल पाएंगे या नहीं फिटनेस पर निर्भर करता है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भारत को विराट कोहली की कमी खलने वाली है।
3. कमजोर मिडिल ऑर्डर
भारत अगर तीसरा टेस्ट मैच हारता है तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम सबसे बड़ा जिम्मेदार रहने वाला है। श्रीकर भरत और रजत पाटिदार अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा चोटिल है वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं अभी कुछ साफ नहीं है।
4. सिराज-मुकेश का खराब प्रदर्शन
पहले टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन काफी खराब था। जिसके बाद दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार को मौका दिया गया, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही अपना शानदार खेल दिखा रहे हैं।
5. जड्डू और राहुल की फिटनेस है चिंता का विषय
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे तो टीम को काफी मजबूती मिलने वाली है। केएल राहुल मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी निभाएंगे, वहीं जड्डू विकेट और वक्त आने पर रन टीम को बनाकर देंगे। लेकिन दोनों का खेल पाना फिटनेस पर निर्भर है। जिसके चलते टीम को तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग सकता है।