IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) ने 450 रनों से मुकाबले को जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इस टेस्ट के पहली पारी में 445 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। वहीं इंग्लैंड ने पहली ने पारी में 319 और दूसरी पारी में 122 रनों पर सिमट गई। रनों के लिहाज ने भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। 434 रनों से जीत हासिल की।
फिरकी के सामने इंग्लैंड की टीम हुई ढेर
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ताश की पत्तों की तरह ढेर हो गई। इंग्लैंड दूसरी पारी में 122 रन ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन मार्क वुड ने बनाए। मार्क बुड ने 34 रन बनाए। बेन फोक्स ने 16, बेन स्टोक्स ने 15, टॉम हार्टले ने 16 और जैक क्रॉली ने 11 रन बनाए। उसके अलावा बाकी के बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा तक भी नहीं पहुंच सके। भारत के लिए जडेजा ने 5, कुलदीप ने 2, बुमराह ने 1 और अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में रहा जयसवाल का जलवा
उससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। यशस्वी जयसवाल ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 12 छक्के भी लगाए। उसके अलावा गिल ने 91, सरफराज खान ने नाबाद 68, कुलदीप यादव ने 27 और रोहित शर्मा ने 19 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 98 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए रूट ने 1, हार्टले ने 1 और रेहान ने 1 विकेट चटकाए।