Advertisment

IND vs ENG, 3rd Test: Sarfaraz Khan के पिता की दुआ हुई कबूल, बेटे ने डेब्यू पारी को बनाया यादगार, चारों तरफ से मिल रही है बधाई

IND vs ENG, 3rd Test: अनिल कुंबले ने जब सरफराज को डेब्यू कैप दी तो पिता की आंखें नम हो गई। लेकिन जब सरफराज ने अपने पिता को डेब्यू कैप दी तब पिता नौशाद खान अपने आंसू नहीं रोक सके।

author-image
Joseph T J
New Update
Sarfaraz

Sarfaraz Khan and his Father

IND vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज ने अपने डेब्यू पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। अनिल कुंबले ने जब सरफराज को डेब्यू कैप दी तो पिता की आंखें नम हो गई। लेकिन जब सरफराज ने अपने पिता को डेब्यू कैप दी तब पिता नौशाद खान अपने आंसू नहीं रोक सके। कैप लेकर उन्होंने दुआ मंगी और दुआ का असर बेटे के बल्लेबाजी पर दिखा और दुआ कबूल भी हो गई। 

Advertisment

पिता की दुआ आई काम 

मैच के पहले डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज की पत्नी ने भी भगवान का शुक्रिया अदा किया। इंग्लैंड के खिलाफ जब सरफराज ने अपना पहला रन बनाया तब पिता और सरफराज की पत्नी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। ऐसा लगा जैसा पिता की सारी मुरादें पूरी हो गई हो। उसके बाद तो सरफराज ने मानों मैदान पर चार चांद लगा दिए। 

सरफराज जितने देर क्रीज पर इंग्लिश गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। सरफराज ने अपनी पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन दुर्भाग्य पूर्वक उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके आउट होने के बाद भी मैदान में बैठे सभी ने खड़े होकर तालियां बजाई। जडेजा की एक छोटी सी गलती के कारण सरफराज को अपना विकेट गंवाना पड़ा। 

Advertisment

सरफराज खान के पचास रन बनाने के बाद एक्स ट्विटर पर बधाई का सैलाब आ गया। बीसीसीआई से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक और सीनियर खिलाड़ियों ने भी सरफराज खान की इस पारी की सराहना की। 

Advertisment