Advertisment

IND vs ENG, 3rd Test: शतक बनाने के बाद भी रवींद्र जडेजा ने पूरी दुनिया के सामने क्यों मांगी माफी, जानें क्या है वजह?

IND vs ENG, 3rd Test: जडेजा ने शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद भी पूरी दुनिया के सामने मांगी माफी। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरी गलत कॉल थी।

author-image
Joseph T J
New Update
Sarfaraz

IND vs ENG, 3rd Test

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट में तीसरे टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा की एक गलती के कारण सरफराज खान रन आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किए जाने लगा। सरफराज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर सभी को मजा आ रहा था। जैसे ही सरफराज रन आउट हुए, दर्शकों में मायूषी छा गई। उसके बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह पूरे जोश में जश्न भी नहीं मना सके। 

Advertisment

सरफराज ने खेली शानदार पारी 

सरफराज खान बल्लेबाजी करते हुए शानदार लय में लग रहे थे। ऐसा लग रहा था कि सरफराज अपने डेब्यू मुकाबले में शतक बना लेंगे। लेकिन रन आउट होने से उनकी पारी 62 रनों पर ही थम गई। सरफराज ने अपनी पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। 

जडेजा ने करवाया रन आउट

Advertisment

जडेजा जब 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने एंडरसन की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और रन लेने के लिए आगे बढ़ गए। जिसके बाद सरफराज ने भी अपना क्रीज छोड़ दिया। तभी जडेजा वापस लौट गए लेकिन मार्क वुड ने सीधा स्टंप पर थ्रो करके सरफराज को आउट कर दिया। 

इंस्टाग्राम पर मांगी माफी 

सरफराज को रन आउट करवाने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरी गलत कॉल थी। अच्छा खेले। जडेजा का सरफराज के प्रति प्रतिक्रिया देना तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी सराहना भी होनी लगी।