Advertisment

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने क्रिकेट के इस नियम पर ही उठा दिया सवाल, अंपायर के ही फैसले पर जताया आपत्ति

IND vs ENG: भारत ने तीसरे टेस्ट को 434 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान अंपायर कॉल को लेकर कड़ी आलोचना कर दी। 

author-image
Joseph T J
New Update
Ben Stokes Ashes 2023

England captain raised questions on DRS rule

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (England) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने तीसरे टेस्ट को 434 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अंपायर कॉल को लेकर कड़ी आलोचना कर दी। 

Advertisment

अंपायर कॉल पर स्टोक्स ने उठाया सवाल

इंग्लैंड के कप्तान ने जैक क्रॉली के विकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रॉली को अंपायर कॉल के चलते आउट दे दिया गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली को पगबाधा आउट कर दिया। जिसके बाद क्रॉली ने डीआरएस लिया। डीआरएस में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप को छू कर जा रही थी। अंपायर कॉल के चलते क्रॉली को वापस जाना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद अंपायर कॉल से सिर्फ स्टोक्स ही नहीं बल्कि कोच मैकुलम भी खुश नजर नहीं आए। 

डीआरएस के बारे में स्पष्टता चाहते है स्टोक्स

Advertisment

टॉकस्पोर्ट पर बातचीत के दौरान स्टोक्स ने कहा, "जब हमने फिर से उन तस्वीरों और वीडियों को देखा तो हम जै़क के DRS के बारे में स्पष्टता चाहते थे। रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही है। इसलिए जब अंपायर्स कॉल का फ़ैसला आया तो हम थोड़ा आश्चर्यचकित थे। इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से स्पष्टता चाहते थे।" उन्होंने कहा, हमें जवाब भी दिया गया कि गेंद स्टंप से मिस करती लेकिन वहां दिखाया गया कि गेंद स्टंप को छूकर जा रही है। हम बस इसमें स्पष्टता चाहते है। 

Advertisment

"आप बस यह चाहते हैं कि दोनों टीमों के पास बराबर मौक़े हों। अंपायरों का काम अविश्वसनीय रूप से कठिन होता है। ख़ासकर भारत में जब गेंद घूम रही होती है तो यह और भी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है। मेरी निजी राय है कि अगर गेंद (DRS में) स्टंप्स से टकरा रही है तो आउट दे देना चाहिए। मेरा मानना है कि अंपायर्स कॉल वाले विकल्प को हटा देना चाहिए। मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता क्योंकि इससे ऐसा लगने लगेगा कि हम उसी कारण से यह टेस्ट हार गए।"

Ben Stokes