भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (England) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने तीसरे टेस्ट को 434 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अंपायर कॉल को लेकर कड़ी आलोचना कर दी।
अंपायर कॉल पर स्टोक्स ने उठाया सवाल
इंग्लैंड के कप्तान ने जैक क्रॉली के विकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रॉली को अंपायर कॉल के चलते आउट दे दिया गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली को पगबाधा आउट कर दिया। जिसके बाद क्रॉली ने डीआरएस लिया। डीआरएस में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप को छू कर जा रही थी। अंपायर कॉल के चलते क्रॉली को वापस जाना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद अंपायर कॉल से सिर्फ स्टोक्स ही नहीं बल्कि कोच मैकुलम भी खुश नजर नहीं आए।
डीआरएस के बारे में स्पष्टता चाहते है स्टोक्स
टॉकस्पोर्ट पर बातचीत के दौरान स्टोक्स ने कहा, "जब हमने फिर से उन तस्वीरों और वीडियों को देखा तो हम जै़क के DRS के बारे में स्पष्टता चाहते थे। रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही है। इसलिए जब अंपायर्स कॉल का फ़ैसला आया तो हम थोड़ा आश्चर्यचकित थे। इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से स्पष्टता चाहते थे।" उन्होंने कहा, हमें जवाब भी दिया गया कि गेंद स्टंप से मिस करती लेकिन वहां दिखाया गया कि गेंद स्टंप को छूकर जा रही है। हम बस इसमें स्पष्टता चाहते है।
❎ "The ball didn't hit the stump on the replay. We should take away umpires call."
— talkSPORT Cricket (@Cricket_TS) February 18, 2024
📹 "When the people in charge of it are saying that something's gone wrong, then that says enough."
Ben Stokes chats to @cameronponsonby about the DRS decisions in their defeat 🏏 #INDvENG pic.twitter.com/89RWI4LT7Z
"आप बस यह चाहते हैं कि दोनों टीमों के पास बराबर मौक़े हों। अंपायरों का काम अविश्वसनीय रूप से कठिन होता है। ख़ासकर भारत में जब गेंद घूम रही होती है तो यह और भी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है। मेरी निजी राय है कि अगर गेंद (DRS में) स्टंप्स से टकरा रही है तो आउट दे देना चाहिए। मेरा मानना है कि अंपायर्स कॉल वाले विकल्प को हटा देना चाहिए। मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता क्योंकि इससे ऐसा लगने लगेगा कि हम उसी कारण से यह टेस्ट हार गए।"