Advertisment

IND vs ENG: जीत की खुशी के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, टीम का स्टार प्लेयर चौथे टेस्ट मैच से हुआ बाहर

तीसरे टेस्ट में ही जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना था लेकिन सीरीज जिस मोड़ पर थी उसको देखते हुए मैनेजमेंट ने आराम नहीं दिया। सीरीज में बढ़त बनाने के बाद अब बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है।

author-image
Joseph T J
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah leading wicket taker in this series.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (India) ने 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहे। लेकिन अब फिर से वर्कलोड को लेकर सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। 

Advertisment

बुमराह को चौथे टेस्ट में दिया जा सकता है आराम

तीसरे टेस्ट में ही जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना था लेकिन सीरीज जिस मोड़ पर थी उसको देखते हुए मैनेजमेंट ने आराम नहीं दिया। सीरीज में बढ़त बनाने के बाद अब बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। यह मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। भारतीय टीम रांची 20 फरवरी को पहुंचेगी। इस टीम के साथ जसप्रीत बुमराह नहीं जाएंगे। 

क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार राजकोट से बुमराह सीधे अहमदाबाद के लिए निकलेंगे। बुमराह के अलावा कोई और खिलाड़ी के आराम देने के बारे में अभी तक खबर नहीं आई है। बुमराह को आराम देने का फैसला भारतीय टीम के कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (13.64 पर 17 विकेट) बुमराह ने अब तक तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं।

मुकेश कुमार की होगी वापसी 

विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज को भी इसी तरह आराम दिया गया था। टीम प्रबंधन बुमराह के स्थानापन्न खिलाड़ी की तलाश करेगा या नहीं, इसकी तत्काल कोई जानकारी नहीं है। मुकेश कुमार, जिन्हें तीसरे टेस्ट से रिलीज़ कर दिया गया था ताकि वह अपने राज्य बंगाल के लिए रणजी खेल में हिस्सा ले सकें, रांची में टीम में फिर से शामिल होंगे। मुकेश कुमार ने रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ 10 विकेट चटकाए। 10 विकेट लेकर वो टीम के साथ फिर से जुडेंगे और प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएंगे। 

Jasprit Bumrah