भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। पिछले तीन टेस्ट में बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर सके रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में बरकरार रखा जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम एक और मौका रजत को दे सकती है।
पाटीदार को टीम देगी एक और मौका
रजत पाटीदार ने अबतक तीन टेस्ट में 32,9,5,0,17 और 0 बनाए हैं। रांची में चौथे टेस्ट के बाद रजत पाटीदार के प्लेइंग से बाहर करने की खबर आने लगी। रांची में चौथे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 बढ़त बना ली। टीम पाटीदार पर भरोसा बनाए रखना चाहती है और पांचवें मैच के लिए टीम में बरकरार रखना चाहती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार “टीम चाहती है कि पाटीदार को एक और मौका मिले क्योंकि उन्हें लगता है कि पाटीदार में प्रतिभा है और रन बनाने का एक और मौका देना चाहती है। चूंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, इसलिए टीम देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू देने के बजाय उन्हें एक बार और आजमाना चाहती है।'
विराट कोहली की जगह टीम में किया गया था शामिल
30 वर्षीय पाटीदार को विराट कोहली के स्थान पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, जिन्होंने ब्रेक लिया था। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद पाटीदार ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. यदि राहुल क्वाड्रिसेप की चोट से उबर गए होते और पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध होते, तो पाटीदार को रिलीज कर दिया गया होता और वह विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के लिए खेल सकते थे।