Advertisment

IND vs ENG: एक बार फिर हुआ DRS पर ड्रामा, आउट होने के बाद क्यों भड़के इंग्लिश बल्लेबाज, ड्रेसिंग रूम में निकाला अपना गुस्सा

Ravichandran Ashwin Lbw Out Joe Root Angry Ranchi 4th Test Ind Vs Eng 2024- जो रूट ने आउट होने के बाद हंगामा कर दिया। पहली पारी में जो रूट आउट नहीं हुए थे और शतकीय पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में आउट होते ही उन्होंने भला बुरा कहना शुरू कर दिया। 

author-image
Joseph T J
New Update
root

Joe Root Dismissal

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत (India) को जीत के लिए 152 रनों की और जरूरत है। दूसरी पारी में इंग्लैंड (England) की टीम 145 रनों पर ही सिमट गए। इस पारी में जो रूट (Joe Root) ने आउट होने के बाद हंगामा कर दिया। पहली पारी में जो रूट आउट नहीं हुए थे और शतकीय पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में आउट होते ही उन्होंने भला बुरा कहना शुरू कर दिया। 

Advertisment

अश्विन की गेंद पर रूट हुए आउट 

इंग्लैंड की दूसरी पारी का 17वां ओवर अश्विन डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने ऐसी गेंद जो जाकर सीधे पैड से टकराई। गेंद थोड़ी नीचे भी रही थी जिसके कारण जो रूट चकमा खा गए। अंपायर ने आउट नहीं दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने डीआरएस लिया।   

डीआरएस में जो रिप्ले दिखाया गया उससे जो रूट एकदम नाखुश नजर आए। डीआरएस में दिखाया गया कि गेंद लाइन में गिरी है और सीधा जाकर विकेट में टकराएगी। इसके बाद रूट को विश्वास ही नहीं हुआ। रूट को लगा था कि गेंद लेग साइड पर पिच हुई है। लेकिन डीआरएस ने रूट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिसके बाद रूट इस फैसले को ड्रेसिंग रूम में चर्चा करते हुए भी दिखे।

Advertisment

मैच का हाल 

अगर मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जैक क्रॉली ने 42, रूट ने 122, बेयरस्टो ने 38, बेन फोक्स ने 47, टॉम हार्टिली ने 13 और रोबिनसन ने 58 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए। 

भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। जिसमें ध्रुव जुरेल ने 90, यशस्वी जयसवाल ने 73, शुभमन गिल ने 38, कुलदीप यादव ने 28, सरफराज खान ने 14, रजत पाटीदार ने 17, रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5, जेम्स अंडरसन ने 2 और टॉम हार्टली ने 3 विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन ही बना सकी। जैक क्रॉली ने 60, बेयरस्टो ने 30, बेन डकेट ने 15 और फोक्स ने 17 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन ने 5, कुलदीप ने 5 और जडेजा ने 1 विकेट लिए। भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसमें भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और जयसवाल नाबाद रहे। 

Ravichandran Ashwin Joe Root