भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में 46 रनों से पीछे रह गई। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के इस पारी से भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने जुरेल को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बता दिया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाया। जुरेल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और लीड को बड़ा होने नहीं दिया। ध्रुव ने इसी के साथ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया।
गावस्कर हुए जुरेल के मुरीद
सुनील गावस्कर ध्रुव जुरेल के खेल के मुरीद हो गए। उनके बल्लेबाजी शैली को देखकर वो काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि वह अगले एमएस धोनी बनने की राह पर हैं। सुनील गावस्कर ने कहा, "ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगले एमएस धोनी बन रहे हैं।"गावस्कर के इस बयान के बाद जुरेल का आत्मविश्वास और बढ़ेगा। जुरेल ने जो पारी खेली उसकी सराहना सब तरफ की जा रही है।
Sunil Gavaskar said, "watching the presence of mind of Dhruv Jurel makes me think he's the next MS Dhoni in the making". pic.twitter.com/jxGgIaXcKl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2024
मैच का हाल
अगर मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जैक क्रॉली ने 42, रूट ने 122, बेयरस्टो ने 38, बेन फोक्स ने 47, टॉम हार्टिली ने 13 और रोबिनसन ने 58 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए।
भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। जिसमें ध्रुव जुरेल ने 90, यशस्वी जयसवाल ने 73, शुभमन गिल ने 38, कुलदीप यादव ने 28, सरफराज खान ने 14, रजत पाटीदार ने 17, रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5, जेम्स अंडरसन ने 2 और टॉम हार्टली ने 3 विकेट चटकाए।