भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। शुरुआत के तीन मैचों में भारत (India) ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला भारत ने 434 रनों से जीता। इस जीत की खुशी को दोगुना करने के लिए भारतीय टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की इस सीरीज में फिर से वापसी हो सकती है।
केएल राहुल की हो सकती है वापसी
जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम संकट में आ गई थी। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के लिए राहत की खबर भी आई है। चोट से जूझ रहे केएल राहुल की वापसी चौथे टेस्ट मुकाबले में हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए है और उनकी वापसी चौथे टेस्ट मैच के लिए जल्द ही की जाएगी।
स्पोर्ट्स तक के अनुसार बताया गया कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट से पहले ही 90 प्रतिशत तक रिकवर हो गए थे। लेकिन मैनेजमेंट ने इसपर कोई रिस्क नहीं लिया और तीसरे टेस्ट से केएल राहुल हट गए। अब ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की वापसी चौथे टेस्ट मैच में कंफर्म है।
केएल राहुल के आने से इस खिलाड़ी को होना होगा बाहर
केएल राहुल के टीम में एंट्री के बाद रजत पाटीदार का जगह खतरे में आ सकता है। रजत पाटीदार ने तीसरे टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी की। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वो सफल नहीं रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने पहले टेस्ट में 86 और 22 रनों की पारी खेली थी। केएल ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर उनकी वापसी होती है तो रजत पाटीदार के जगह प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है।