भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की स्थिति ठीक नहीं है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपनी पकड़ बना चुकी है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन लेकिन बड़े मंच पर हुए फेल
घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को इस सीरीज में तीन मौके मिले हैं। तीनों मौकों में रजत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। रजत ने अपने डब्यू टेस्ट में 32 और 9 रन बनाए थे। वहीं राजकोट में खेले गए टेस्ट में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। उसके बाद इस टेस्ट मैच में भी रजत के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ। पहली पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
अगले मुकाबले में होंगे बाहर
केएल राहुल के बाहर होने के बाद रजत पाटीदार को मौके दिए गए। लेकिन रजत इन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो सके। रजत पाटीदार को मिले अब तक 3 टेस्ट मैच में 61 रन ही बना सके हैं। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट अब रजत को अगला मौका नहीं देगी। अगर केएल राहुल की वापसी इस टेस्ट में होती तब रजत को इस टेस्ट में मौका ही नहीं मिलता। लेकिन अब इस टेस्ट के बाद रजत की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है या केएल अगर फिट हो जाते हैं केएल राहुल की टीम में वापसी हो जाएगी।