Shreyas Iyer: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था। वहीं फिर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी है। सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों से भी नाम वापस ले लिया है।
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक हुए दो टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग तेज कर दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने ड्रॉप कर दिया है।
श्रेयस अय्यर को मैनेजमेंट ने किया ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा होने से पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की खबर आई थी। श्रेयस अय्यर को पीठ और कमर में अकड़न हो रही है जिसके चलते वो बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है, जिसका कारण बीसीसीआई ने नहीं बताया है। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि श्रेयस अय्यर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप