भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला रांची (Ranchi) के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में खेला जा रहा है। इस सीरीज के तीन मैचों में जो रूट (Joe Root) के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में रूट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। शतक बनाने के बाद रूट ने पिंकी सेलिब्रेशन मनाकर शतक का अभिवादन स्वीकार किया।
जो रूट ने लगाया शतक
पहले तीन मैचों में एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके जो रूट ने चौथे मैच में शतक लगाकर अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया। रूट का यह शतक तब आया जब टीम मुश्किल स्थिति में थी। इंग्लैंड का 5 विकेट 112 के स्कोर पर गिर गया था। उसके बाद रूट ने मोर्चा संभाला और शतक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया।
शतक के बाद क्यों मनाया पिंकी सेलिब्रेशन
जो रूट ने शतक बनाने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन किया। इसमें जो रूट का साथ डग आउट में बैठे कप्तान बेन स्टोक्स ने भी दिया। रूट ने बताया कि स्टोक्स एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित थे और उन्होंने पिंकी सेलिब्रेशन अपनाया। जो रूट और बेन स्टोक्स एल्विस प्रेस्ली को ट्रिब्यूट देने के लिए ऐसा करते हैं।
रूट ने इससे पहले भी 'पिंकी सेलिब्रेशन' किया है। उन्होंने अपने साथी और कप्तान स्टोक्स के साथ चेन्नई में भारत के खिलाफ 2022 टेस्ट में इसी तरह का सेलिब्रेशन मनाया था। रुट ने रांची टेस्ट की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 31वां टेस्ट शतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिया।
भारत के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
जो रूट ने शतक जड़ते ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 शतक जड़ा है। अगर मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 353 रन बनाए। जिसमें जो रूट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3 विकेट चटकाए।