भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गलती से गिल (Shubman Gill) रन आउट हो गए। जिसके बाद गिल काफी गुस्से में दिखें। गिल को गुस्से में देख कुलदीप सर झुकाकर पिच पर बैठ गए और रोने लगे।
तेजी से वायरल हुआ एक ट्वीट
शुभमन गिल को रन आउट करवाने के बाद कुलदीप भी आउट हो गए। शुभमन गिल 91 रनों पर रन आउट हो गए। जिसके बाद वो बेहद नाखुश नजर आएं। वहीं इसके बाद कुलदीप भी 27 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद उनके नाम के एक हैंडल से ट्वीट वायरल हो रहा है।
कुलदीप का फेक आईडी बनाकर या फोटो शॉप करके एक यूजर ने कुलदीप को बदनाम करने की कोशिश करने लगे। उस यूजर ने लिखा 'कोई बीकेएल ही होगा जो रन आउट के लिए सॉरी बोलेगा'। जिसके बाद यह तस्वीर आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया के इस दौर में किसी का फेक आईडी बनाकर आसानी से बदनाम किया जा सकता है।
आपको बता दूं कि जब तक खिलाड़ी के मैदान पर आने पहले ही उनका फोन जमा कर लिया जाता और मैच या दिन का खेल खत्म होने के बाद या टीम बस में जाने के समय ही फोन वापस किया जाता है। जिसने भी यह ट्वीट किया वो गलत है। ऐसे ट्वीट का समर्थन हमलोग नहीं करते हैं।