Advertisment

Ravichandran Ashwin ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में बने पहले भारतीय

Ravichandran Ashwin achievement- अश्विन ने 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले अश्विन केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। अश्विन टेस्ट में सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले दूसरे एवं पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 

author-image
Joseph T J
New Update
ashwin

Ravichandran Ashwin Completed 500 wicket.

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। अश्विन ने 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले अश्विन केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। अश्विन टेस्ट में सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले दूसरे एवं पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इंग्लैंड के जैक क्रॉली को आउट करके उन्होंने अपना 500वां विकेट लिया।

Advertisment

दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 98वें टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया। उनसे आगे सबसे कम मैचों में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। वहीं भारतीय पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैचों में और दिवगंत स्पिनर शेन वार्न ने 108 टेस्ट मैचों में यह कीर्तिमान हासिल किया था। 

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट
87 मुथैया मुरलीधरन
98 आर अश्विन
105 अनिल कुंबले
108 शेन वार्न
110 ग्लेन मैकग्राथ

Advertisment

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। साथ वह पांचवें स्पिनर है जो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। टेस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800, शेन वॉर्न ने 708, अनिल कुंबले ने 619 और नाथन लियोन ने 500 से ऊपर विकेट चटकाए हैं। गेंद के लिहाज से अश्विन ने 25714 गेंदों में 500 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ हैं। जिन्होंने 25528 गेंदों में 500वां विकेट हासिल किया था। 

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें
25528 ग्लेन मैकग्राथ
25714 आर अश्विन*
28150 जेम्स एंडरसन
28430 स्टुअर्ट ब्रॉड
28833 कर्टनी वॉल्श