भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रहे पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जडेजा ने इस मैच में शतकीय पारी खेली एवं गेंद से 7 विकेट भी चटकाए। जडेजा ने इस मैन ऑफ द मैच को अपने बेहद करीबी के लिए डेडिकेट किया।
जडेजा ने अपनी वाइफ को मैन ऑफ द मैच किया डेडिकेट
बीसीसीआई टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रविंद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपनी वाइफ को डेडिकेट किया। जडेजा ने कहा,” मैं अपना मैन ऑफ द मैच अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा। वह मेरे लिए बहुत मेहनत करती है उसने मुझे सपोर्ट किया है। ”
Presenting - 𝗔 𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗦𝘆𝗺𝗽𝗵𝗼𝗻𝘆
— BCCI (@BCCI) February 19, 2024
RAW emotions post #TeamIndia's emphatic win in Rajkot 👏 👏
WATCH 🎥🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/fSfLs8uMA3
कुछ दिन पहले पिता ने लगाया था आरोप
जडेजा के इस प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दूं कि कुछ दिन पहले ही जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने अपने बेटे और बहू के साथ के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि रिवाबा के चलते उनके परिवार में दरार पैदा हो गई है। अनिरुद्धसिंह ने कहा कि एक शहर में ही रहने के बावजूद उन्हें अपने बेटे से मिलने का मौका नहीं मिलता है।
जिसके बाद जडेजा ने इस बात को साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है वह पूरी तरह से स्क्रिप्टिड है। जडेजा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया और यहां तक कहा कि अगर मैं कुछ बोलूंगा तो कई नाम सामने आएंगे। इससे बेहतर है कि मैं चूप रहूं।
भारत ने मुकाबले को आसानी से जीता
अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 434 रनों से जीत लिया है। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाया था। जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट भी चटकाए। एक मैच में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया।