भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने 3-1 से सीरीज को जीत लिया। हालांकि इस सीरीज का एक मुकाबला अभी और खेला जाना है। इस सीरीज में कई बड़े नामों के ना होते हुए भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम किया है। इस सीरीज में जिस तरह से युवाओं ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित को देखकर लग रहा है कि वह कप्तानी के मामले में अगले एमएस धोनी है।
बड़े नाम सीरीज से हो गए थे बाहर
इस सीरीज के लिए विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे। वहीं पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण बाहर हो गए थे। जडेजा ने हालांकि सीरीज में वापसी कर ली। इसके बावजूद वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया। जिसके बाद भी भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल रही।
रैना ने की रोहित की तारीफ
टीओआई के एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा, "रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दिए हैं। मैंने धोनी के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला है - रोहित सही दिशा में जा रहे हैं, वह शानदार कप्तान हैं।"
रैना ने रोहित के अलावा ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की ओर से ध्रुव जुरेल के साथ खेल चुका हूं। रांची में जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। मैं ध्रुव के बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित हुआ हूं। वह बल्लेबाजी के दौरान काफी काल्म और कंपोज्ड नजर आएं।
इस सीरीज में चार खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
इस सीरीज में अब तक 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। दूसरे मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला। उसके बाद तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का डेब्यू हुआ। चौथे टेस्ट में आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला। इस सीरीज में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। रोहित शर्मा ने इन नए खिलाड़ियों को बहुत अच्छे से गाइड किया।