Advertisment

Top 10 MEMES from Day 2 of IND vs ENG 1st Test: शतक से चूके जायसवाल-राहुल, जड्डू की बैटिंग ने उड़ाई इंग्लैंड की नींद

Check out- Top 10 MEMES from Day 2 of IND vs ENG 1st Test: Brilliant batting by KL Rahul and Ravindra Jadeja, India leads by 175 runs- शतक से चूके जायसवाल-राहुल, जड्डू की बैटिंग ने उड़ाई इंग्लैंड की नींद

author-image
Joseph T J
New Update
Ravindra Jadeja Axar Patel

Ravindra Jadeja and Axar Patel (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 1st Test, Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं बेन स्टोक्स ने टीम के लिए (70 रन) की सर्वाधिक पारी खेली थी। टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।

Advertisment

कप्तान रोहित शर्मा (24 रन) पर आउट हो गए थे। यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14*) रन पर नाबाद मौजूद थे। आज दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने 175 रनों की बढ़त भी बना ली है। रवींद्र जडेजा (81*) और अक्षर पटेल (35*) पर नाबाद है। 

IND vs ENG: 86 के स्कोर पर आउट हुए केएल राहुल 

दूसरे दिन के पहले सेशन की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल जो रूट के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। जिसके बाद 34.5 ओवरों में शुभमन गिल टॉम हार्टले के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई।

Advertisment

श्रेयस अय्यर 63 गेंदों में 35 रन बनाकर रेहान अहमद के शिकार बने। केएल राहुल ने अपने 50वें टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन वह इसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल टॉम हार्टले के शिकार बन गए। केएल राहुल ने 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। 

रवींद्र जडेजा कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी 

रवींद्र जडेजा और केएस भरत के बीच साझेदारी पनपते हुए नजर आ रही थी। लेकिन केएस भरत जो रूट के खिलाफ LBW आउट हो गए। केएस भरत ने 81 गेंदों में 41 रन बनाए। केएस भरत और रवींद्र जडेजा के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई थी। 

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन को सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। रवींद्र जडेजा की गलती के चलते अश्विन (1 रन) पर टॉम हार्टले के हाथों रनआउट हो गए थे। 

दूसरे दिन के अंत तक रवींद्र जडेजा ने 155 गेंदों में 81 रन बना लिए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने 62 गेंदों में 35 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन दोनों ही बल्लेबाज खेल को आगे ले जाना चाहेंगे और मजबूत साझेदारी निभाना चाहेंगे। 

दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

Ravindra Jadeja KL Rahul IND vs ENG TEAM INDIA