Advertisment

Top 10 MEMES from Day 3 of IND vs ENG 1st Test: ओली पोप के शतक ने दिया टीम इंडिया को टेंशन, इंग्लैंड ने बनाई 126 रनों की बढ़त

Check out- Top 10 MEMES from Day 3 of IND vs ENG 1st Test: Ollie Pope hit century on second innings, England lead by 126 runs- ओली पोप के शतक ने दिया टीम इंडिया को टेंशन, इंग्लैंड ने बनाई 126 रनों की बढ़त

author-image
Joseph T J
New Update
Ollie Pope

Ollie Pope Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 1st Test, Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए थे।

Advertisment

आज तीसरे दिन टीम इंडिया 436 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। ओली पोप (148*) और रेहान अहमद (16*) रन पर नाबाद है। इंग्लैंड ने 126 रनों की बढ़त बना ली है। 

IND vs ENG: शतक से चूके रवींद्र जडेजा 

दूसरे दिन के अंत तक रवींद्र जडेजा (81*) और अक्षर (35*) पर नाबाद थे। लेकिन तीसरे दिन दोनों ही बल्लेबाज पारी को बड़ा पाने में नाकामयाब रहे। रवींद्र जडेजा (87) रन पर जो रूट के शिकार बने। 

Advertisment

वहीं अक्षर पटेल (44) पर रेहान अहमद के शिकार बन गए। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं रेहान अहमद और टॉम हार्टले के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। 

ओली पोप ने जड़ा शतक

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम स्ट्रगल करते हुए नजर आई। टीम ने 163 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। जैक क्रॉली (31), बेन डकेट (47) रन बना पाए। वहीं जो रूट (2), जॉनी बेयरस्टो (10) और कप्तान बेन स्टोक्स (6) रन पर विकेट गंवा बैठे। ओली पोप और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। बेन फोक्स (34 रन) पर अक्षर पटेल के शिकार बन गए। 

Advertisment

ओली पोप ने शानदार खेल दिखाते हुए 151 गेंदों में शतक पूरा किया। पहली पारी में ओली पोप (1) रन पर आउट हो गए थे। ओली पोप ने तीसरे दिन के अंत तक 208 गेंदों में 148* रन बना लिए हैं। जिसमें 17 चौके शामिल है। वहीं रेहान अहमद ने 31 गेंदों में 16* रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन दोनों ने 2-2 विकेट लिया है। वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए हैं। 

तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन- 

 

Rohit Sharma Jasprit Bumrah Ollie Pope IND vs ENG