Advertisment

Top 10 MEMES IND vs ENG 1st Test: 'Bazball' के आगे बुरी तरह पिटी रोहित एंड कंपनी, हैदराबाद टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

Check out- Top 10 MEMES IND vs ENG 1st Test: England Bazball outshines India as host lost 1st Test Match by 28 runs - 'Bazball' के आगे बुरी तरह पिटी रोहित एंड कंपनी, हैदराबाद टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs ENG

India vs England (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा था। टीम इंडिया पहले दो दिन खेल में मजबूत पकड़ बनाते हुए नजर आई थी। तीसरे दिन ओली पोप का शतक टीम इंडिया पर भारी पड़ते हुए नजर आया। इंग्लैंड ने ओली पोप के (196 रन) के बल पर दूसरी पारी में 420 रन बनाए।

Advertisment

भारत को 231 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

IND vs ENG: पहली पारी में ऐसा रहा दोनों टीमों का खेल

पहली पारी में इंग्लैंड भारत के शानदार गेंदबाजी के आगे 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक (70 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। भारत के लिए पहली पारी में अश्विन और रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिया था। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया था। 

Advertisment

टीम इंडिया पहली पारी में 436 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और 196 रनों की बढ़त बना ली थी। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक (87 रन) की पारी खेली थी। वहीं केएल राहुल ने (86) और यशस्वी जायसवाल ने (80 रन) बनाए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया। वहीं रेहान अहमद और टॉम हार्टले के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। 

IND vs ENG: दूसरी पारी में दोहरे शतक से चूके ओली पोप

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 163 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर वहीं से ओली पोप ने चार्ज संभाला। ओली पोप मात्र 4 रन से दोहरे शतक से चूके, लेकिन अपना काम करके दिखाया। ओली पोप ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रनों की पारी खेली। जिसके बल पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भारत के लिए 4 विकेट लिए, वहीं अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। 

Advertisment

टॉम हार्टले ने लिए 7 विकेट 

231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए नजर आए। पहली पारी में शानदार खेल दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉh साबित हुए। टॉम हार्टले ने 7 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। वहीं जो रूट और जैक लीच के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे। 

यहां देखें भारत के मैच हारने के बाद फैंस के रिएक्शन- 

Rohit Sharma Ben Stokes IND vs ENG