Advertisment

Virat Kohli-Anushka Sharma: फैंस को मिली 'Good News' दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं विराट-अनुष्का, डिविलियर्स का बड़ा खुलासा

Check out- Virat Kohli-Anushka Sharma expecting their second child, confirms AB de Villiers- फैंस को मिली सबसे बड़ी 'Good News' दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं विराट-अनुष्का, डिविलियर्स का बड़ा खुलासा

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli Anushka Sharma AB de Villiers (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli-Anushka Sharma Expecting Second Child: विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया था। इससे पहले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से भी नाम वापस ले लिया था। मीडिया में खबरें चल रही थी कि विराट कोहली की मां की तबीयत ठीक नहीं है। जिसके चलते विराट कोहली ने नाम वापस लिया था।

Advertisment

लेकिन कुछ दिनों पहले विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए सारी अफवाहों को गलत करार दिया और बताया कि उनकी मां बिल्कुल ठीक है। अब इस बीच विराट कोहली के पक्के दोस्त एबी डिविलियर्स ने उस कारण का खुलासा कर दिया है कि क्यों विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया है। 

दूसरी बार मां बनने वाली है अनुष्का शर्मा 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व विराट कोहली के पूर्व आरसीबी मेट एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि, अनुष्का शर्मा मां बनने वाली है, जिसके चलते विराट कोहली ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। और यही कारण है कि विराट कोहली ने कुछ मैचों से नाम वापस लिया है। एबी डिविलियर्स ने यह भी कहा कि वह विराट कोहली को मैदान में फिर से देखने के काफी ज्यादा उत्साहित है। 

Advertisment

यहां देखें एबी डिविलियर्स का वो वीडियो- 

Anushka Sharma AB De Villiers & Virat Kohli IND vs ENG Virat Kohli