Advertisment

WTC 2023-25 Points Table: भारत की जीत के बाद, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत पहुंचा इस नंबर पर; देखें

WTC 2023-25 Points Table: India defeated England in the second Test match in Visakhapatnam and picked up its third win of the WTC 2023-25 cycle. Check out the latest WTC 2023-25 Points Table after IND vs ENG 2nd Test.

author-image
Joseph T J
New Update
India defeated England by 104 runs in the second test, read to find out scorecard.

WTC 2023-25 Points Table: India defeated England in the second Test match in Visakhapatnam and picked up its third win of the WTC 2023-25 cycle. Check out the latest WTC 2023-25 Points Table after IND vs ENG 2nd Test.

WTC 25 Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार को विशाखापत्तनम में हुआ. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. वहीं, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारतीय टीम की इस जीत में यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल और जसप्रित बुमरा ने अहम योगदान दिया. इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता.

Advertisment

जयसवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पारी 253 रन पर खत्म हो गई. इससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शुबमन के शतक की बदौलत 255 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड 292 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉले ने सर्वाधिक 73 रनों का योगदान दिया. वहीं पहली पारी में भी उन्होंने 76 रनों का योगदान दिया था.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की. इस मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए. बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. कुलदीप ने कुल 4 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 4 विकेट लिए. रेहान को 3 और एंडरसन को 2 विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करने में कमजोर दिखी इंग्लैंड -

399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड बेहद कमजोर नजर आ रही थी. बेन डकेट और जैक क्रॉले ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद जैक क्रॉली और रेहान अहमद ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में 95 रन पर 2 विकेट खो दिए. टीम को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्होंने 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. इसके अलावा दूसरा झटका रेहान अहमद के रूप में लगा, जिन्होंने 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिससे उनके लिए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

Here's the latest WTC 2023-25 Points Table after IND vs ENG 2nd Test. 

Team Matches Win Loss Draw Points Percent
Australia 10 6 3 1 66 55.00
India 6 3 2 1 38 52.77
South Africa 2 1 1 0 12 50.00
New Zealand 2 1 1 0 12 50.00
Bangladesh 2 1 1 0 12 50.00
Pakistan 5 2 3 0 22 36.66
West Indies 4 1 2 1 16 33.33
England 7 3 3 1 21 25.00
Sri Lanka 2 0 2 0 0 0.00

(Updated after 2nd India vs England)

WTC 2023-25 ​​Points Table