शुभमन गिल और विराट कोहली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान हैं। टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं.
वे अपने दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को पहले टी20 मैच से करेंगे. वहीं, विराट कोहली सीधे टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. शुभमन के पास कोहली के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.
2023 में हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिनके नाम 8 शतक हैं। शुभमन गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है, शुभमन ने 2023 में 7 शतक लगाए हैं. अगर वह आने वाले टी20 मैचों में 2 शतक लगा देते हैं तो वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
हालांकि, कोहली ने अभी तक 2023 में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं तो यह आंकड़ा बढ़कर 8 हो जाएगा. शुभमन टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं. तो शुभमन के लिए यह रिकार्ड तोड़ना बेहद ही आसान है।
2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली- 8
- शुभमन गिल- 7
- डेरिल मिचेल - 6
- क्विंटन डी कॉक- 5
- डेवोन कॉनवे - 5
- नजमुल हुसैन शान्तो - 5
- तेम्बा बावुमा - 4
- फखर जमान - 4
- डेविड मलान - 4
- एडेन मार्कराम - 4
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर एक कैलेंडर वर्ष में 12 शतक लगाने वाले शीर्ष बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 1998 में हासिल की थी. इसके बाद 2018 में विराट कोहली ने 11 शतक लगाए. रिकी पोंटिंग 11 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। चौथा नाम एक बार फिर विराट कोहली का है. उन्होंने 2003 में 11 शतक भी लगाए थे. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हासिम अमला 10 शतकों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।