Advertisment

43 गेंदों में 193 रन.. कौन है ये खिलाड़ी जिसके वायरल वीडियो ने IPL Auction से पहले इंटरनेट हिला डाला

43 गेंदों में 193 रन.. कौन है ये खिलाड़ी जिसके वायरल वीडियो ने IPL Auction से पहले इंटरनेट हिला डाला

author-image
Joseph T J
New Update
hamza

Hamza Salim Dar viral video

Hamza Salim Dar viral video: क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने अद्भुत रिकॉर्ड लिख दिया है. इस बल्लेबाज का नाम हमजा सलीम डार है. हमजा ने महज 43 गेंदों में 193 रन बनाए. यहां उन्होंने 449 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यानी हर गेंद पर उन्होंने 4 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisment

हमजा की यह धमाकेदार पारी स्पेन में चल रही यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में आई। इसमें उन्होंने क्रिकेट के टी10 फॉर्मेट में खेली गई सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

मंगलवार को यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटल के बीच मैच हुआ। यहां कैटालोनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिर पारी में टीम के बल्लेबाज हमजा की घातक बल्लेबाजी देखने को मिली, टीम ने महज 10 ओवर में 257 रन बना डाले. यहां की खासियत यह है कि हमजा ने पूरी टीम के कुल स्कोर का 75% स्कोर किया.

Advertisment

हमजा की पारी में 22 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. इसके साथ ही हमजा ने क्रिकेट के टी10 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी के लुइस डु प्ल्यू के रिकॉर्ड से भी 30 रन ज्यादा ठोक दिए हैं. लुईस ने इसी साल 5 अक्टूबर को हंगरी के लिए खेलते हुए 40 गेंदों पर 163 रन बनाए थे.

यहां हमजा सलीम डार का वायरल वीडियो देखें

Advertisment

हमजा सलीम डार का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और भारतीय फैंस ने इसे देखकर काफी बातें की हैं। लोगों के बीच चर्चा हो रही है की इस खिलाड़ी को आईपीएल में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए ऑक्शन में रखा जाए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर यह खिलाड़ी ऐसे ही बल्लेबाजी करता रहा तो इसे जरूर आईपीएल में खिलाया जाए। आपकी क्या राय है?

IPL 2024