/sky247-hindi/media/post_banners/ZYlXJjnIjCPVyLiAZm7d.jpg)
MS Dhoni & Devon Conway
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ओपनर बल्लेबाज चोट के कारण बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। अब दूसरे हाफ में वो उपलब्ध होते हैं या नहीं। अब देखना होगा कि धोनी रिप्लेसमेंट के लिए जाते हैं या नहीं। वहीं अब देखना होगा कि अगर डेवोन कॉनवे उपलब्ध नहीं होते हैं तब टीम मैनेजमेंट किसे शामिल कर सकती है।
3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं डेवोन कॉनवे का विकल्प
1. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
/sky247-hindi/media/media_files/Jiv5698dbOqrlT9S2IYd.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस सीजन किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा है। ऐसे में हो सकता है कि धोनी स्मिथ पर भरोसा दिखाए और उन्हें चेन्नई में अपने साथ जोड़ ले। दोनों पहले भी एक साथ एक टीम में खेल चुके हैं। धोनी ऐसे भी अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि धोनी स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल कर सकते हैं।
2. रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen)
/sky247-hindi/media/post_banners/YwNp9BCDjuwzUf275zhg.png)
साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड कप में रासी ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया। शानदार बल्लेबाजी के बाद रासी को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा। कॉनवे के चोटिल होने के बाद रासी पर चेन्नई सुपर किंग्स अपना दांव खेल सकती है। चेन्नई की टीम में अगर रासी शामिल हो जाते हैं तब टीम और आक्रामक दिखेगी।
3. जोश इंग्लिश (Josh Inglis)
/sky247-hindi/media/post_attachments/4303db9dee313db49ca2d5f68e4ba8f5fd7640c5bdedff02a3ab7e5958c632c8.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिश को भी इस आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला। जोश इंग्लिश तेज शुरुआत करने में माहिर हैं। जोश इंग्लिश के विकेट के पीछे भी अच्छे हाथ हैं। ऐसे में कॉनवे की जगह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो जाएगा। जोश इंग्लिश टीम को तेज शुरुआत भी दिला देंगे और विकेट के पीछे भी धोनी की गैरमौजूदगी में अपना योगदान दे सकते हैं। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इस बारे में क्या सोचती है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)