केएल राहुल (KL Rahul) के फिटनेस में कुछ खास सुधार दिख नहीं रहा है। ऐसे में केएल राहुल का आईपीएल में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इस समय लंदन में इलाज करवा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी। अगर केएल राहुल तब तक फिट नहीं होते हैं तब उनके जगह ये 3 खिलाड़ी कप्तानी कर सकते हैं।
केएल राहुल की जगह 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं कप्तानी
1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
लखनऊ का मैनेजमेंट निकोलस पूरन पर कप्तानी का दांव खेल सकता है। लखनऊ ने पूरन को 16 करोड़ में खरीदा था। उसके बाद उन्होंने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है। पूरन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर राहुल कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तब यह जिम्मेदारी निकोलस पूरन को सौंपी जा सकती है। इस सीजन के लिए निकोलस पूरन को उप कप्तान भी बनाया गया है। संभवतः राहुल के नहीं रहने पर पूरन की कप्तानी करेंगे।
2. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)
क्विंटन डी कॉक कुछ समय के लिए साउथ अफ्रीका के भी कप्तान रह चुके हैं। डी कॉक 2022 से लखनऊ का हिस्सा बने हुए हैं। क्विंटन डी कॉक बतौर विकेट कीपर खेलते है और विकेट के पीछे से गेम को अच्छी तरह से चला सकते हैं। लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने 18 मैचों में 34.17 की औसत से 615 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। डी कॉक का हाईस्ट स्कोर 140* रहा है। ऐसे में क्विंटन डी कॉक को भी कप्तानी सौंपी जा सकती है।
3. क्रुणाल पांड्या (Krunall Pandya)
पिछले साल केएल राहुल के गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को कप्तान बनाया गया था। क्रुणाल ने लखनऊ के 6 मैचों में कप्तानी की थी। जिसमें से 3 में जीत मिली थी और 1 मैच बेनतीजा रहा था। इसके बावजूद क्रुणाल ने टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया था। एलिमिनेटर में लखनऊ की टीम मुंबई इंडियंस से हार कर बाहर हो गई। ऐसा हो सकता है कि एक बार टीम मैनेजमेंट क्रुणाल पर भरोसा दिखाए और फिर से कप्तान बना दें।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, मयंक यादव, शमार जोसेफ, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान।