Advertisment

मुंबई इंडियंस से निकाले जाने के बाद IPL 2025 में इन 3 टीमों की कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा

Read to find out 3 teams which Rohit Sharma may captain in IPL 2025 after leaving Mumbai Indians - रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया है।

author-image
Joseph T J
New Update
Rohit Sharma Hardik Pandya

Rohit Sharma & Hardik Pandya

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया है। जिसके बाद रोहित शर्मा काफी खफा है। रोहित की नाराजगी इतनी है कि वह इस सीजन ही टीम का साथ छोड़ सकते थे लेकिन बाउंड की वजह से वो एक और सीजन के लिए मुंबई के साथ रूक गए। लेकिन अगले सीजन में ऐसा नहीं होगा। अगले सीजन में रोहित इस टीम का साथ छोड़ देंगे। 

Advertisment

रोहित शर्मा मुंबई के साथ छोड़ने के बाद इन तीन टीमों में शामिल हो सकते हैं। एक फ्रेंचाइजी ने तो इस साल ही रोहित को टीम में आने का अप्रोच किया था। आइए देखते हैं किन टीमें में रोहित शर्मा अगले साल हो सकते हैं शामिल...

इन तीन टीमों में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा

3. गुजरात टाइंट्स (Gujarat Titans)

Advertisment

दो सीजन में अपनी पहचान छोड़ चुकी गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो साल में ही टीम का साथ छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापस चले गए। जिसके बाद गुजरात ने शुभमन को कप्तानी सौंपी है। शुभमन के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में टीम चाहेंगी की रोहित शर्मा को अपने साथ जोड़े और उनके अनुभव का फायदा उठाए। गुजरात में इस साल रोहित को शामिल करने की बात आने लगी थी लेकिन बाउंड की वजह रोहित इस साल टीम नहीं छोड़ पाएं। 

2. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

rohit sharma and dhoni

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स की एक ऐसी टीम है जो रोहित शर्मा को अपने साथ शामिल कर सकती है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो सकता है इस आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर दें। ऐसे में टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान की जरूरत होगी। इस मामले में रोहित शर्मा से ज्यादा अनुभव किसी और खिलाड़ी के पास नहीं होगा। ऐसे भी धोनी की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30+ ही होते है। इसको देखते हुए लग रहा है कि चेन्नई रोहित को अपने टीम में शामिल करने के लिए जरूर सोचेगी। 

1. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कोलकाता की टीम भी गौतम गंभीर के जाने के बाद एक भी ट्रॉफी जीत नहीं सकी। जिसके बाद एक बार गंभीर को मेटॉर के रूप में शामिल किया गया है। अगर इस साल कोलकाता की अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तब वह कप्तान बदलने पर विचार करेगी। गौतम गंभीर ऐसे भी कड़े फैसले के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में कोलकाता की टीम रोहित शर्मा को शामिल करने पर विचार करेगी। रोहित के बल्ले से कोलकाता में सबसे ज्यादा रन भी निकलते हैं। ऐसे में टीम चाहेंगी कि रोहित को शामिल करके फिर से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जाए। 

Rohit Sharma